शनिवार, 10 मई 2008

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ के बामसौली में तालाब जीर्णोध्दार कार्य के लिए 13 लाख 35 हजार रूपये तथा जौरा के बंडपुरा में तालाब की वेस्ट वियर निर्माण हेतु 27लाख 50हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ़ को 50 हजार रूपये और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20 हजार रूपये की राशि दी गई है ।

       स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी । जनपद स्तर से कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी मस्टर रोल का ही उपयोग किया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह भुगतान किये गये मस्टर रोल की एक प्रति ग्राम पंचायत, एक प्रति जनपद पंचायत में जमा की जायेगी और एक प्रति संबंधित एजेंसी को अपने पास रखनी होगी । श्रमिकों का साप्ताहिक प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखना जरूरी रहेगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा ।

 

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा

मुरैना 8 मई 08/ राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग के शिक्षित वेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे तथा बी.पी.ओ. प्रशिक्षण में महिलाओं को 50  प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवासीय व्यवस्था छात्र गृह योजना के तहत की जायेगी तथा भोजन व्यवस्था स्टाई फण्ड के माध्यम से की जायेगी ।

       प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र इंडो जर्मन टूल एंड प्लास्टिक इंस्टीटयूट देवास जैसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा, ताकि प्रशिणार्थी को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के तुरन्त अवसर उपलब्ध हो सकें ।

       यह योजना मेपसेट के माध्यम से संचालित की जायेगी । विभागीय सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया जायेगा । प्रशिक्षण हेतु हितग्राही चयन का अधिकार विभागाध्यक्ष को रहेगा।

 

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर

मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 22 लाख 44 हजार 448 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है ।

      जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम विण्डवा के विभिन्न मोहल्लों में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, पालि और सिलावली में एक-एक, रजौदा के विभिन्न मोहल्लों में 5, अम्बाह के कमतरी में एक तथा मुरैना के उत्तमपुरा और देवरी में एक-एक हैंण्ड पंप खनन के लिए 5 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । नगर मुरैना के अम्बेडकर पार्क, एस.ए.एफ. की वाउण्ड्रीवाल एवं मैनगेट निर्माण हेतु 97 हजार रूपये, तुस्सीपुरा में सबमर्सीबल मोटर लगाने हेतु 40 हजार 500 रूपये, पोरसा के रैपुरा और बरवाई में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु साढे तीन लाख रूपये, सेंथरा अहीर, परदूकापुरा में मिट्टी मुरम पहुंचमार्ग तथा नगर पोरसा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 4 लाख 77 हजार 948 रूपये, अम्बाह के सेंथरा बाडई में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 18 हजार रूपये, तथा कैलारस के लाभकरण में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु तीन लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

 

मुरैना में केबल टेलिविजन नेटवर्क पर नियंत्रण हेतु समिति गठित

केबल टेलिविजन नेटवर्क पर नियंत्रण हेतु समिति गठित

मुरैना 9 मई 2008 / केबल टेलिविजन नेटवर्क (विनिमय) अधिनियम 1995 के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने, केबल टेलीबिजन नेटवर्क पर नियंत्रण रखने तथा निजी दूरदर्शन चैनलों पर सतत निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है । जिला आवकारी अधिकारी डा. प्रमोद कुमार झा इस समिति के नोडल अधिकारी रहेंगे ।

       इस समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ओ.पी.श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमती डा. ज्योति प्रसाद, संयोजक गांधी आश्रम जौरा श्री रनसिंह परमार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय और सेवानिवृत प्राध्यापक श्री चन्द्रपाल सिकरवार को सम्मिलित किया गया है ।

      समिति में नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षों का होगा तथा समिति की एक वर्ष में कम से कम एक बैठक अवश्य हुआ करेंगी समिति स्थानीय स्तर पर केबल टेलीबिजन चैनलों द्वारा प्रसारित सामग्री पर नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि चैनलों से प्रसारित की जाने वाली प्रचार सामग्री संतुलित और निष्पक्ष हो तथा किसी भी समुदाय को भड़काने वाली नहीं हो

 

किसानों को सुरक्षित अनाज भण्डारण की सलाह

किसानों को सुरक्षित अनाज भण्डारण की सलाह

ग्वालियर 8 मई 08 किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने किसानों को उत्पादित अनाज का सुरक्षित भण्डारण करने की सलाह दी है शासन द्वारा भण्डार गृहों के लिए अनुदान दिए जाने का प्रावधान भी है।

       किसानों को सलाह दी गई है अनाज के भण्डारण के समय अत्यधिक नमी और कीट व्याधियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कृषि उत्पाद में कीटों, चूहों चिड़ियों, फफूँद आदि के कारण नुकसान होता है। यह नुकसान खेतों से प्रारंभ होकर खलिहानों और भण्डार गृह तक पूरे साल भर होता रहता है। अनाज को भण्डारण के पूर्व अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए। कोठियों को अच्छी तरह साफ कर उनमें आई दरारों की मरम्मत कर उन्हें अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए ताकि उनमें अनाज सुरक्षित रहे।

भण्डारण कक्ष की भीतरी और बाहरी दीवारों में कीटनाशक मेलाथियान 50 प्रतिशत .सी. 5 मिलीमीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। बोरों में भण्डारण करने के पूर्व इसी घोल से उपचारित करें। लकड़ी के पटरों या कुठलाें में अनाज भण्डारण करने के बाद .डी.बी. या एल्यूमिनियम फास्फाइड का प्रयोग कर प्रधूमन करें। बीजों के भण्डारण में कीटनाशक पावडर मिलाए, इससे अंकुरण क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। भण्डारण में देशी विधियों में नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते है।