बुधवार, 9 अप्रैल 2008

14 अप्रैल से ग्राम सभाओं का आयोजन

14 अप्रैल से ग्राम सभाओं का आयोजन

मुरैना 8 अप्रैल 08/ आगामी 14 अप्रैल से मुरैना जिले के हर गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाली इन ग्राम सभाओं में स्थानीय मुद्दों के अलावा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक निकाय का दर्जा मिलने की जानकारी, अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत वनवासी अधिनियम 2006, रोजगार गारंटी योजना, समन्वित आजीविका परियोजना, समग्र स्वच्छता अभियान  के तहत तदर्थ समितियों का गठन, सामुदायिक एवं विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण, जलाभिषेक अभियान, ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था, सर्वशिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन आदि विषयों पर चर्चा की जायेंगी।

 कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम सभाओं के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम सभाओं में लोगों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को विस्तृत जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। इस योजना में नीले राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को तीन रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहूँ प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जाएगा।

देश में पंचायत राज संस्थाओं को संवैधानिक निकाय का दर्जा प्राप्त हुआ है।  इन संस्थाओं के सशक्तिकरण के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त प्रारूप चार्टर का ग्राम सभाओं में वाचन होगा और प्रतिक्रियायें संकलित की जायेंगी।

ग्राम सभाओं में अनुसूचित जनजाति एवं परंपरागत वनवासी अधिनियम 2006 पर भी चर्चा की जाएगी। जिन गांवों में वन अधिकार समिति का गठन नहीं हुआ है वहां समितियों का गठन किया जाएगा। वन अधिकार समितियों की बैठक  एवं इन समितियों के निष्कर्षों पर संकल्प पारित करने के लिए तत्संबंधी समस्याओं और सुझावों पर भी विचार किया जाएगा।

समग्र स्व्च्छता एवं स्वजलधारा योजनाओं के तहत जिन-जिन गांवों में तदर्थ समिति का गठन नहीं हुआ है, गठन किया जाएगा। ग्राम सभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये गए सामुदायिक एवं व्यक्ति मूलक समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण भी किया जाएगा। इसके अलावा जलाभिषेक अभियान कार्ययोजना 2008-09 तथा रणनीति विचार, गर्मी में संभावित पेयजल संकट के त्वरित निराकरण के उपाय, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष, सर्वशिक्षा अभियान, किचन शेड आदि के तहत कराये गए कार्यों और प्राप्त राशि के उपयोग की समीक्षा की जाएगी।

 

जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा 11 अप्रैल को

जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा 11 अप्रैल को

मुरैना 8 अप्रैल08/संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जल संसाधन और लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे । चम्बल भवन में आयोजित इस बैठक में दोनों विभागों के मुख्य अभियंता और अधीक्षण यंत्री के अलावा मुरैना, भिंण्ड और श्योपुर में पदस्थ कार्यपालन यंत्री उपस्थित रहेंगे ।

 

सिंधिया स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 12 अप्रेल तक आमंत्रित

सिंधिया स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 12 अप्रेल तक आमंत्रित

मुरैना 8 अप्रेल 08/ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के प्रतिभावान छात्रों से ग्वालियर के सिंधियां फोर्ट स्कूल में प्रवेश के लिए 12 अप्रैल 08 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । छात्रों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग की पब्लिक स्कूल प्रवेश योजना के तहत वर्ष 2008- 09 के लिये अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र जिन्होंने इस वर्ष पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की है तथा वे छात्र जिन्होंने छटवी की परीक्षा उत्तीर्ण की है ऐसे छात्र क्रमश: छठवीं कक्षा एवं सातवी कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे । ग्वालियर के सिंधियां स्कूल में योजना के अंतर्गत केवल तीन बालकों को छटवी कक्षा एवं सातवीं कक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा । समस्त छात्र रोल नम्बर 16 अप्रैल तक कार्यालय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर से प्राप्त कर सकते हैं । समस्त छात्रों की प्रवेश परीक्षा 19 अप्रैल को प्रात: साढ़े दस बजे से सिंधिया स्कूल कैम्पस में होगी ।

 

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक तालाब का निर्माण

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक तालाब का निर्माण

मुरैना 8अप्रैल08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को प्राथमिकता दी गई है ।इसके अनुसार मुरैना जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक तालाब का कार्य प्रारंभ कराया जायेगा ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को तालाब के कार्य प्रारंभ करानेके लिए प्राक्कलन की तकनीकी की स्वीकृति तथा कार्य स्थल पर ले' आएट का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं । इसके साथ ही निर्मलनीर उपयोजना के अंतर्गत चयनित हैण्ड पंप के पास सोख्ता गङ्ढा के लिए ले आउट सुनिश्चित कराने को कहा गया है ।

 

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008

दिमनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकिट की लम्‍बी कतार

दिमनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकिट की लम्‍बी कतार

मुरैना 8 अप्रेल 08, चम्‍बल अंचल की सबसे अधिक अहम दिमनी विधानसभा सीट के लिये चुनाव का पहला वृत्‍त काफी दिलचस्‍प और रोमांचक हो गया है । उल्‍लेखनीय है कि राजपूत बाहुल्‍य इस सीट में समूचे लोकसभा क्षेत्र को प्रभावित कर देने की ताकत व तासीर है ।

यह वही क्षेत्र है जो एक साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्णायक बनने जा रहा है । इस विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रत्‍याशी चयन में लगभग सभी राजनीतिक दल काफी सावधानी व सतर्कता बरत रहे हैं, अव्‍वल तो यह कि यह विशुद्ध तोमर राजपूत बाहुल्‍य सीट है, दूसरे यह कि लम्‍बे समय से आरक्षित रहकर अब नये परिसीमन में सामान्‍य होकर खुलने जा रही है । तोमरों को राजनीति से एक लम्‍बे समय तक दूर रहने के बाद पुन: राजनीतिक प्रादुर्भाव अब इसी सीट से मिलेगा, जिसके लिये चम्‍बल के तोमर राजपूत न केवल काफी उत्‍साहित हैं बल्कि लम्‍बे राजनीतिक संग्राम के लिये भी अब खुद को तैयार करने में लगे हैं । और सामाजिक तौर पर तोमरों को उच्‍च सामाजिक प्रतिष्‍ठा भी प्राप्‍त है । दूसरे इस क्षेत्र के अनेक धुरन्‍धर राजनीतिज्ञ आज प्रभावशाली होकर राजनीति के शिखरों पर आसीन हैं । इस क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित साहित्‍यकार एवं क्रान्तिकारी होने के साथ इसे फौजी क्षेत्र भी कहते हैं, यहॉं के हर दूसरे घर का बेटा भारतीय फौज में है । देशभक्ति, ईमानदारी और मर मिटने को चौबीसों घण्‍टे तैयार यहॉं के नौजवान इस क्षेत्र की खासी पहचान निर्मित करते हैं । 

फिलवक्‍त बहुजन समाज पार्टी टिकिट घोषित करने में जुटी है, और सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अभी तक बहुजन समाज पार्टी से टिकिट चाहने वालों की खासी लम्‍बी कतार बन पड़ी है, बहुजन समाज पार्टी की लोकप्रियता का आधार प्रत्‍याशीयों के भीतर उसके अन्‍दरूनी वोट बैंक का लालच है । लगभग सभी आवेदकों को उम्‍मीद है कि यदि बहुजन समाज पार्टी उन्‍हें टिकिट देगी तो वे ही अगले दिमनी विधायक होंगे ।

बहुजन समाज पार्टी मुरैना की छ विधानसभाओं में से चार में पहले ही अपने प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है, लेकिन दिमनी और सबलगढ़ को उसने अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत रोक लिया था । हमें प्राप्‍त सूचनाओं के मुताबिक परसों यानि 6 अप्रेल तक 13 लोग दिमनी विधानसभा के लिये प्रत्‍याशी बनाने की चाहत में अपना आवेदन बसपा प्रमुख को जमा करा चुके थे, जिसमें सर्व श्री 1. सुरेश सिंह तोमर 2. नरेश सिंह तोमर 3. प्रताप सिंह तोमर 4. रमेश सिंह तोमर 5. रविन्‍द्र सिंह तोमर 6. शक्ति सिंह तोमर 7. बलवीर सिंह तोमर 8. वीर फल सिंह तोमर 9. सोवरन सिंह तोमर 10. बलवीर सिंह डण्‍डोतिया 11. भूरी डण्‍डोतिया 12. राजाराम उपाध्‍याय 13. बादाम सिंह तोमर शामिल हैं ।

 

दिमनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकिट की लम्‍बी कतार

दिमनी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकिट की लम्‍बी कतार

मुरैना 8 अप्रेल 08, चम्‍बल अंचल की सबसे अधिक अहम दिमनी विधानसभा सीट के लिये चुनाव का पहला वृत्‍त काफी दिलचस्‍प और रोमांचक हो गया है । उल्‍लेखनीय है कि राजपूत बाहुल्‍य इस सीट में समूचे लोकसभा क्षेत्र को प्रभावित कर देने की ताकत व तासीर है ।

यह वही क्षेत्र है जो एक साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिये निर्णायक बनने जा रहा है । इस विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रत्‍याशी चयन में लगभग सभी राजनीतिक दल काफी सावधानी व सतर्कता बरत रहे हैं, अव्‍वल तो यह कि यह विशुद्ध तोमर राजपूत बाहुल्‍य सीट है, दूसरे यह कि लम्‍बे समय से आरक्षित रहकर अब नये पवरिसीमन में सामान्‍य होकर खुलने जा रही है । तोमरों को राजनीति से एक लम्‍बे समय तक दूर रहने के बाद पुन: राजनीतिक प्रादुर्भाव अब इसी सीट से मिलेगा, जिसके लिये चम्‍बल के तोमर राजपूत न केवल काफी उत्‍साहित हैं बल्कि लम्‍बे राजनीतिक संग्राम के लिये भी अब खुद को तैयार करने में लगे हैं । और सामाजिक तौर पर तोमरों को उच्‍च सामाजिक प्रतिष्‍ठा भी प्राप्‍त है । दूसरे इस क्षेत्र के अनेक धुरन्‍धर राजनीतिज्ञ आज प्रभावशाली होकर राजनीति के शिखरों पर आसीन हैं । इस क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित साहित्‍यकार एवं क्रान्तिकारी होने के साथ इसे फौजी क्षेत्र भी कहते हैं, यहॉं के हर दूसरे घर का बेटा भारतीय फौज में है । देशभक्ति, ईमानदारी और मर मिटने को चौबीसों घण्‍टे तैयार यहॉं के नौजवान इस क्षेत्र की खासी पहचान निर्मित करते हैं ।  

फिलवक्‍त बहुजन समाज पार्टी टिकिट घोषित करने में जुटी है, और सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक अभी तक बहुजन समाज पार्टी से टिकिट चाहने वालों की खासी लम्‍बी कतार बन पड़ी है, बहुजन समाज पार्टी की लोकप्रियता का आधार प्रत्‍याशीयों के भीतर उसके अन्‍दरूनी वोट बैंक का लालच है । लगभग सभी आवेदकों को उम्‍मीद है कि यदि बहुजन समाज पार्टी उन्‍हें टिकिट देगी तो वे ही अगले दिमनी विधायक होंगे ।

बहुजन समाज पार्टी मुरैना की छ विधानसभाओं में से चार में पहले ही अपने प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी है, लेकिन दिमनी और सबलगढ़ को उसने अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत रोक लिया था । हमें प्राप्‍त सूचनाओं के मुताबिक परसों यानि 6 अप्रेल तक 13 लोग दिमनी विधानसभा के लिये प्रत्‍याशी बनाने की चाहत में अपना आवेदन बसपा प्रमुख को जमा करा चुके थे, जिसमें सर्व श्री 1. सुरेश सिंह तोमर 2. नरेश सिंह तोमर 3. प्रताप सिंह तोमर 4. रमेश सिंह तोमर 5. रविन्‍द्र सिंह तोमर 6. शक्ति सिंह तोमर 7. बलवीर सिंह तोमर 8. वीर फल सिंह तोमर 9. सोवरन सिंह तोमर 10. बलवीर सिंह डण्‍डोतिया 11. भूरी डण्‍डोतिया 12. राजाराम उपाध्‍याय 13. बादाम सिंह तोमर शामिल हैं ।

शिल्पियों से दिल्ली हॉट हेतु आवेदन आमंत्रित

शिल्पियों से दिल्ली हॉट हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 7 अप्रैल 08 । विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिल्प एवं शिल्पियों के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के विपणन कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं । सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) श्री कमलकांत राठौर ने बताया कि इसी क्रम में दिल्ली हॉट में दिनांक 22 अप्रैल से 5 मई तक , 6 मई से 19 मई तक, 20 मई से 2 जून तक, 3 जून से 16 जून तक , 17 जून से 30 जून तक, 1 जुलाई से 14 जुलाई तक, 15 जुलाई से 28 जुलाई तक, 29 जुलाई से 11 अगस्त तक, 12 अगस्त से 25 अगस्त तक एवं 9 सितम्बर से 22 सितम्बर तक इस प्रकार दो-दो सप्ताह वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें शिल्पी भाग ले सकेंगे । इन कार्यक्रामों में भाग लेने के इच्छुक  शिल्पियों से आवेदन आमंत्रित हैं । कार्यक्रमों हेतु शिल्पियों का चयन 11 अप्रेल को दोपहर 2 बजे लॉटरी द्वारा किया जायेगा । इच्छुक शिल्पी कोई भी कार्यक्रम हेतु अपने आवेदन सहायक निदेशक(हस्तशिल्प) 65 विनय नगर सेक्टर 4 ग्वायिलर को 9 अप्रेल तक जमा करा सकते हैं। साथ ही कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 2487182 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है ।