शनिवार, 22 मार्च 2008

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

जरेरूआ संस्था का सा.वि. प्रणाली का कार्य छोडने संबंधी आवेदन निरस्त

मुरैना 21 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था, जरेरूआ के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री दशरथ सिंह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य को छोड़ने संबंधी आवेदन को जनहित में स्वीकार योग्य नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया है और संस्था को पूर्व की भांति सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के आदेश दिए हैं ।

       न्यायालय कलेक्टर द्वारा यह आदेश उच्च न्यायालय खंड पीठ ग्वालियर के निर्देशों के परिपालन में जारी किया गया है ।  उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को सुनवाई का अवसर देकर प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । कलेक्टर न्यायालय को याचिकाकर्ता ने अभिभाषक के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य से हानि होने संबंधी कथन प्रस्तुत किया था ।

       म.प्र. (खाद्य पदार्थ ) सार्वजनिक नागरिक पूर्ति वितरण स्कीम 1991 के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य केवल सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ही कराने के निर्देश हैं । लेकिन उक्त संस्था ने षडयंत्र पूर्ण ढंग से कार्य छोड़ने का आवेदन प्रस्तुत किया और हानि के संबंध में कोई भी तथ्य प्रस्तुत नहीं किये । जिले में माह सितम्बर 07 से खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन की तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू है । इसके तहत तीन दिन में विक्रय राशि बैंक में जमा हो जाती है और हानि की कोई संभावना नहीं है । किसी भी संस्था को हानि होने की स्थिति में शासन स्तर से पर्याप्त क्षतिपूर्ति राशि देने और कैरोसिन भंडार हेतु टेंकर व ड्रम नि:शुल्क प्रदान करने का प्रावधान है ।

       कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीबों को सुगमता से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की महती योजना है और इसका संचालन निजी व्यक्तियों से कराया जाना संभव नहीं है । किसी भी  संस्था को इस महती योजना के संचालन से केवल उसकी अनिच्छा और अरूचि के कारण मुक्त नहीं किया जा सकता 

 

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

जरेरूआ संस्था का सा.वि. प्रणाली का कार्य छोडने संबंधी आवेदन निरस्त

मुरैना 21 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था, जरेरूआ के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री दशरथ सिंह के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य को छोड़ने संबंधी आवेदन को जनहित में स्वीकार योग्य नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया है और संस्था को पूर्व की भांति सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य सुचारू रूप से संपादित करने के आदेश दिए हैं ।

       न्यायालय कलेक्टर द्वारा यह आदेश उच्च न्यायालय खंड पीठ ग्वालियर के निर्देशों के परिपालन में जारी किया गया है ।  उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को सुनवाई का अवसर देकर प्रकरण में विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे । कलेक्टर न्यायालय को याचिकाकर्ता ने अभिभाषक के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य से हानि होने संबंधी कथन प्रस्तुत किया था ।

       म.प्र. (खाद्य पदार्थ ) सार्वजनिक नागरिक पूर्ति वितरण स्कीम 1991 के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य केवल सहकारी संस्थाओं के माध्यम से ही कराने के निर्देश हैं । लेकिन उक्त संस्था ने षडयंत्र पूर्ण ढंग से कार्य छोड़ने का आवेदन प्रस्तुत किया और हानि के संबंध में कोई भी तथ्य प्रस्तुत नहीं किये । जिले में माह सितम्बर 07 से खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन की तीन दिवसीय वितरण व्यवस्था लागू है । इसके तहत तीन दिन में विक्रय राशि बैंक में जमा हो जाती है और हानि की कोई संभावना नहीं है । किसी भी संस्था को हानि होने की स्थिति में शासन स्तर से पर्याप्त क्षतिपूर्ति राशि देने और कैरोसिन भंडार हेतु टेंकर व ड्रम नि:शुल्क प्रदान करने का प्रावधान है ।

       कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीबों को सुगमता से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की महती योजना है और इसका संचालन निजी व्यक्तियों से कराया जाना संभव नहीं है । किसी भी  संस्था को इस महती योजना के संचालन से केवल उसकी अनिच्छा और अरूचि के कारण मुक्त नहीं किया जा सकता 

 

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

मुरैना 20 मार्च 08/ मुरैना शहर में नागरिकों को वेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुराने ऑटो के स्थान पर '' टाटा मैजिक '' वाहन चलाये जांयेंगे । इसके संबंध में आज एक बैठक कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, आर.टी.ओ.श्री शशि भूषण सिंह तथा ऑटो एशोसियेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने कहा कि शहर में संचालित ऑटो काफी पुराने होने से ध्वनि और वायु प्रदूषण हो रहा है तथा नागरिकों को भी यातायात की व्यवस्थित सुविधा नहीं मिल पा रही है । नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत शहर में '' टाटा मैजिक '' वाहनों के संचालन का निर्णय लिया गया है । इसके लिए पुराने परमिट धारियों की वर्गवार सूची 24 मार्च तक प्रस्तुत की जाय । '' टाटा मैजिक '' के संचालन के इच्छुक परमिट धारियों को अन्त्यावसायी और प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण दिलाया जायेगा तथा नियमानुसार अनुदान का लाभ भी मिलेगा । पुराने ऑटो के संचालन की अनुमति ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दी जायेगी । पुराने परमिट धारियों के तैयार नहीं होने पर टाटा मैजिक के संचालन हेतु नये परमिट दिए जायेंगे ।

 

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी

मुरैना 20 मार्च 08- वन परिक्षेत्र मुख्यालय सबलगढ पर तेंदूपत्ता फड मुंशी, फड प्रभारी एवं संग्राहकों की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें उप प्रबंध संचालक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं पोषक अधिकारी श्री लाखन सिंह शर्मा मौजूद थे । अधिकारियों ने संग्राहकों को तेंदूपत्ता की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा और शाखा कटाई कार्य से लेकर भंडारण तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा संग्राहक मजदूरी 450 से बढाकर 500 रूपये की गई है ।

 

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी

मुरैना 20 मार्च 08- वन परिक्षेत्र मुख्यालय सबलगढ पर तेंदूपत्ता फड मुंशी, फड प्रभारी एवं संग्राहकों की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें उप प्रबंध संचालक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं पोषक अधिकारी श्री लाखन सिंह शर्मा मौजूद थे । अधिकारियों ने संग्राहकों को तेंदूपत्ता की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा और शाखा कटाई कार्य से लेकर भंडारण तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा संग्राहक मजदूरी 450 से बढाकर 500 रूपये की गई है ।

 

मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत

मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत

मुरैना, 20 मार्च 08- मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी के जाबकार्ड धारक इससे वंचित नहीं रहें । यह बात जनपद पंचायत सबलगढ की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने सरपंच व सचिवों की बैठक में कही ।

       श्रीमती रावत ने इस अवसर पर योजना के तहत सात महिला हित ग्राहियों व उनके पतियों को प्रसव सहायता चैक वितरित किये । महेश्वरी पत्नी वीरेन्द्र गौड़, आशा पत्नी मनोज गौड़, माया पत्नी उमाकांत गौड़, रीना पत्नी प्रशांत गौड़, रीना पत्नी वीरेन्द्र गौड़, सभी निवासी ग्राम बकसपुर, अनीता पत्नी देशराज बंजारा निवासी बोलाज एवं वर्षा पत्नी रामबाबू जाटव बेरई गिर्द को प्रत्येक को 2484 रूपये के एवं इनके पतियों को 1035 रूपये के चैक प्रदान किये गये ।

 

तालाब गहरीकरण के लिए 3 लाख 80 हजार रूपये मंजूर

तालाब गहरीकरण के लिए 3 लाख 80 हजार रूपये मंजूर

मुरैना,20 मार्च08- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील मुरैना की ग्राम पंचायत धनेला में तालाब गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य हेतु 3 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्य प्रारंभ करने के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये की प्रथम किस्त जारी की गई है ।

       राहत कार्य 15 जून तक पूर्ण कराना होगा तथा मशीनों और ट्रेक्टरों का उपयोग वर्जित रहेगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव संवितरण अधिकारी रहेंगे । इन कार्यों का सतत पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना करेंगे ।