गुरुवार, 9 अगस्त 2007

बिजली न होने से बीच शहर में ढाई लाख की चोरी

बिजली न होने से बीच शहर में ढाई लाख की चोरी

भिण्ड ! 9 अगस्त 07 ! सैनिक कालोनी भिण्ड में रहने वाले, सिकरौदा निवासी जुहाल सिंह परमार के यहाँ बीती रात शहर में बिजली न होने के कारण, परिवार के सारे सदस्य रात को छत पर सो रहे थे !

इस दरम्यान अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे से बगल में लगी खिड़की की जाली को निकाल कर घर में घुसे और मुख्य कमरे से होते हुये बेडरूम में पहुँचे और गृह स्वामी की नकदी और बहू के सारे गहने जेवर समेट ले गये !

सुबह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा बनाया और अग्रिम कार्यवाही शुरू की, ! पुलिस का कहना है चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गयी है ! पुलिस के आकलन के अनुसार चोरी गये माल मशरूका की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये आकी गयी है !

मोहल्ले वालों का कहना है कि पिछले दो महीने से इलाके का ट्रान्सफार्मर फुंका पड़ा है इसलिये पिछले दो माह से मोहल्ले में बिजली नहीं है ! शिकायतें खूब की गयीं मगर कोई सुनता नहीं हैं ! काश अगर बिजली होती तो यह वारदात नहीं हो पाती !

समाचार लिखे जाने तक जनता में भारी रोष और आक्रोश व्याप्त था !                

 

चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम करना ही लोक सेवक की सफलता - कलेक्टर

चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम करना ही लोक सेवक की सफलता - कलेक्टर

मुरैना 8 अगस्त 2007

       एक प्रशासनिक अधिकारी पर बतौर लोक सेवक शासन की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन का दायित्व होता है । एक लोक सेवक की सफलता विपरीत परिस्थितियों में भी बेहत्तर प्रदर्शन से आंकी जाती है । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख ने ये विचार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री सभाजीत यादव के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । श्री यादव जिला पंचायत मुरैना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद से अपर कलेक्टर रीवा के रूप में स्थानांतरित हुए है । कलेक्टर परिसर में नवीन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत श्री आशकृत तिवारी, नवागत अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, एडीशनल एस.पी. श्री आर.पी. सिंह, सिटी मजिस्टेट श्री अमरेश श्रीवास्तव , एसडीएम श्री विजय अग्रवाल एवं श्रीमती नीतू सिंह , सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे ।

            कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती देशमुख ने श्री सभाजीत यादव को पुष्प गुच्छ भेंट किया । अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी विदाई समारोह में माल्यार्पण कर श्री यादव को स्थानांतरण पर शुभकामनायें दी । श्री सभाजीत यादव द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास के रूप में जिले  में दो वर्ष तक दायित्वों के निर्वाहन की समयावधि के विषय में विभिन्न अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये । श्री आशकृत तिवारी ने कहा कि श्री यादव कुशल प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ- साथ जमीनी और ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की मानीटरिंग में व्यक्तिगत रूचि के साथ कार्य करते रहे हैं । जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने श्री यादव को शैक्षणिक और दार्शनिक व्यक्तित्व का धनी बताया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि यादव बहुमुखी आयाम के व्यक्ति हैं । स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विशिष्ट रूचि रही है । वे जन कल्याणकारी योजना की जानकारी संचालित करने में कुशल संवादकर्ता भी रहे है । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि उनकी व्यक्तिगत रूचि में कारण जिले में 3 हजार समूहों का गठन गति शीलता के साथ हुआ , डेढ हजार समूहों द्वारा जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन कराया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि यादव का अधीनस्थों के प्रति व्यवहार आदर्श रहा । साथ ही प्रत्येक जनपद स्तरीय समीक्षाओं में उन्होंने सबसे ज्यादा जोर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के संबंध में किया । कार्यक्रम में श्री नरेश पाठक ने विदाई के संबंध में स्वरूचि घटक पाठ प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन श्री रामकुमार सिंह सिकरवार ने किया ।

 

समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्र तैयार करने राजस्व अधिकारी नियुक्त

समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्र तैयार करने राजस्व अधिकारी नियुक्त

मुरैना 8 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने समाधान एक दिवस केन्द्र में जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को तैयार करने हेतु राजस्व अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है ।

       संशोधित आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता बुधवार और गुरूवार, नायब तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम शुक्रवार और शनिवार तथा नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा सोमबार और मंगलवार को समाधान एक दिवस केन्द्र में उपस्थित रहकर जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को तैयार करायेंगे ।

       संबंधित राजस्व अधिकारी निर्धारित दिवसों में मुख्यालय पर उपस्थित रहकर समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाणपत्रों को तैयार करेंगे तथा शिनाख्ती संबंधी प्रकरणों में उनके राजस्व वृत क्षेत्रों में आने वाले थानों से संबंधित प्रकरणों में कार्रवाई करेंगे । संबंधित अधिकारी के अवकाश पर जाने अथवा किसी अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में तहसीलदार मुरैना समाधान एक दिवस केन्द्र में प्रमाण पत्रों को तैयार करायेंगे ।

 

खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये मंजूर

खंरजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये मंजूर

मुरैना 8 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरैलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम गलेथा मेंसी.सी. खरंजानिर्माण हेतु 1 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृति कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जावेगा ।

 

मजिस्ट्रियल जांच 23 अगस्त तक

मजिस्ट्रियल जांच 23 अगस्त तक

मुरैना 8 अगस्त 2007

       जिला दंण्डाधिकारी के आदेशानुसार 29 जनवरी 07को पुलिस मुठभेड़ में धाराशायी तीन बदमाशों की मृत्यु संबंधी घटना की जांच अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल द्वारा की जायेगी ।

       गत 28 जनवरी को वदमाश जगदीश किरार निवासी बंधौली जिला ग्वालियर, सुनील यादव निवासी गौसपुरा नं. 1 हजीरा ग्वालियर और कल्लन लुहार निवासी सुभाष नगर हजीरा ग्वालियर धाराशायी किये गये थे । उक्त परिस्थितियों की जांच 23 अगस्त को अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरैना न्यायालय में की जायेगी । घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति अपना कथन, साक्ष्य अथवा प्रमाण 23 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं । निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त किसी भी साक्ष्य एवं प्रमाण पर विचार नहीं किया जायेगा ।

 

आज होगी 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 8 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 9 अगस्त को 37 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवाने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 59 प्राथमिक शाला बाला का तोर, 61 प्राथमिक शाला रूपा का तोर, 62 प्राथमिक शाला संतोष पुरा और 64 पंचायत भवन पिपरधान तथा कैलारस के मतदान केन्द्र डेनेडा कार्यालय कैलारस, 140 पंचायत भवन कैलारस, 113 माध्यमिक शाला दीपेरा , 4/140 और 141 प्राथमिक शाला कोट सिथरा में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र 178 प्राथमिक शाला गहतोली, 107,108 प्राथमिक शाला चिन्नोनी, 109 प्राथमिक शाला तिंदोखर, 137 प्राथमिक शाला कन्हार, 5/49 और 52 प्राथमिक शाला मोधनी जवाहर और 5/54 प्राथमिक शाला नन्द गांगोली में मतदाताओं के फोटोखींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 67,68 और 69 जिला शिक्षा केन्द्र, 70 और 71 कन्या माध्यमिक शाला तथा 72 और 73 अनिवार्य गांधी शाला, अम्बाह के मतदान केन्द्र 34 प्राथमिक शाला विचौली, 39 प्राथमिक शाला बडफरा मातपुरा, 106 और 107 माध्यमिक शाला दिमनी,108 और 109 प्राथमिक शाला लहर एवं 8/25 डिग्री कॉलेज ऍम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 68 माध्यमिक शाला बडापुरा उसैथ, 73 उ.मा. विद्यालय महुआ, 69 माध्यमिक शाला फूलसाय का पुरा उसैथ, 70 कन्या शाला उसैथ और71प्राथमिक शाला विण्डवा में 9 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

मंगलवार, 7 अगस्त 2007

स्तन पान सप्ताह का आयोजन

स्तन पान सप्ताह का आयोजन

मुरैना 7 अगस्त 2007

       एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में 8 अगस्त को विश्व स्तन पाल सप्ताह का आयोजन किया गया है । परियोजना अधिकारी के अनुसार यह कार्यक्रम सीताराम धर्मशाला पुराना बस स्टेण्ड के पास दोपहर एक बजे आयोजित है ।