मंगलवार, 17 नवंबर 2015

अकेले चले थे जानिब ए मंजिल मगर , लोग साथ आते गये , कारवां बनता गया



ग्वालियर टाइम्स ने पूरे किये 11 साल , आज से बारहवीं साल में प्रवेश
अकेले चले थे जानिब ए मंजिल मगर , लोग साथ आते गये , कारवां बनता गया
विशेष सम्पादकीय
नरेन्द्र सिंह तोमर ‘’आनन्द’’

हम चाहे रहें न रहें , चाल हमने वह चली है दोस्त कि पसेमर्ग हमें सदा याद करेंगें ।
काम हमने वह किया और वह करेंगें,  जमाने में नाम लोग हमारा सदा याद करेंगें ।।
सन 2004 में 16 नवम्बर को ग्वालियर टाइम्स वेब पोर्टल का पंजीयन होने के साथ ही एक बहुत छोटी सी शुरूआत हमने आज से 11 साल पहले की थी ।
आहिस्ते आहिस्ते अपने काम के दम पर ग्वालियर टाइम्स ने अपना नाम भी कमाया और वेब की दुनियां में अपने नाम का सिक्का व धाक जमा ली ।
सन 2011 में नवम्बर तक लगातार सन 2004 से लेकर ग्वालियर टाइम्स डॉट कॉम डोमेन पर चलती रही , उसके बाद कुछ परिस्थि‍तियां ऐसीं बनीं कि ग्वालियर टाइम्स के हाथ से डॉट कॉम डोमेन निकल गया , महज तीन दिन की चूक हुई और बरसों से चल रहा डॉट कॉम डोमेन ग्वालियर टाइम्स के हाथों से निकल गया , उसके बाद आगे एकाध साल ग्वालियर टाइम्स डॉट कॉम को छोड़कर , डॉट को डॉट इन पर चलती रही ।
इधर कुछ बरस राजनीतिक वापसी करके उसमें समय बर्बाद हुआ और ग्वालियर टाइम्स पर ध्यान देने का वक्त नहीं मिला , फिर अंतत: दीर्घकालिक अनुभव के बाद हमने यह निर्णय लिया कि राजनीति को छोड़ कर पूरा ध्यान ग्वालियर टाइम्स पर ही लगाना होगा । और ग्वालियर टाइम्स को डॉट इन डोमेन पर स्थि‍र किया । और इस साल भी ज्यादा वक्त राजनीति से या राजनीतिक पापों से पिण्ड छुड़ाने में गुजर गया ।
खैर हमारे 11 साल के इस सफर में जब ग्वालियर टाइम्स डाट कॉम डोमेन पर काम कर रही थी तब 86 लाख हिटस लेकर अपना रूतबा बुलंद किये हुये थी और एक जलजला व एक जलवा बिखेर कर वेब दुनिया के मैदान ए जंग में अपना परचम सारी दुनिया में बिखेरे हुई थी । ग्वालियर टाइम्स का एक खास पेज चम्बल की आवाज वेब पर बहुत प्रसिद्ध हिट रहा है । ग्वालियर टाइम्स जहॉं 85 लाख हिटस खींच रही थी , तो चम्बल की आवाज जो कि ग्वालियर टाइम्स का महज  एक छोटा सा हिस्सा थी , उस समय 35 लाख हिटस लेकर अपना एक अलग ही रूतबा बनाये हुये थी ।
खैर अब तो ग्वालियर टाइम्स डॉट इन डोमेन पर है । और इसी पर भविष्य में सदैव स्थ‍िर रहेगी ।
11 साल की अल्पावधि‍ में हमने बहुत कुछ देखा , ग्वालियर टाइम्स का तो रूतबा और बुलंदी निरंतर बढ़ती ही रही , बढ़ती ही गई, बढ़ती ही जा रही है , तब जब हमने  काम शुरू किया था तब काम करना और वेब ट्रेफिक पाना बहुत कठिन काम था , आज की तारीख में वही काम तकरीबन एक लाख गुना ज्यादा आसान हो गया है । आज करो़ड़ों हिटस लेना व वेब ट्रेफिक हासिल करना बहुत आसान है, आज काम करने के तरीके बहुत बदल गये हैं , बहुत से बदलाव आ गये हैं । और चूंकि स्वयं इंजीनियरिंग व टैक्नॉलॉजी में एक्सपर्ट होने के कारण हमने स्वयं ही बिना संसाधनों के ही अनेक अत्याधुनिक टैक्नालॉजीयों का प्रयोग आज से दस साल पहले शुरू किया था , खैर अब तो नया बहुत कुछ करना है , और साल भर से पहले यानि कि जब ग्वालियर टाइम्स अपने 12 साल पूरे करे तो , एक अदद व खास मुकाम व बेहतरीन उदाहरण व प्रेरणा स्त्रोत के रूप में ग्वालियर टाइम्स खड़ी हो ।  
इस दरम्यां बहुत से लोग ग्वालियर टाइम्स में आये और गये , कई टीमें बनीं बिखरीं , खैर यह सब व्यवसाय का एक हिस्सा है । और ग्वालियर टाइम्स रही हो चाहे नेशनल नोबलयूथ अकादमी , अपने नियमों , शर्तो , उसूलों पर कभी समझौते नहीं करती , यह इतिहास ही हमारी बुलंद धरोहर रही है ।
जिसने भी ग्वालियर टाइम्स में या नेशनल नोबल यूथ अकादमी में आकर खुदा बनने की या राजनीति करने की हिमाकत की या अन्य किसी तरह से अपना महत्व दिखाने की कोशि‍श की , ग्वालियर टाइम्स और नेशनल नोबल यूथ अकादमी ने उठा कर उसे न केवल बाहर फेंक दिया बल्क‍ि धूल में भी मिला दिया ।
खैर लोगों का आना जाना किसी भी व्यावसायिक संस्थान की नियमित व एक चालू प्रक्रिया रहती है । बस इतना बहुत खूब रहा कि न कभी नेशनल नोबलयूथ अकादमी ने और न कभी ग्वालियर टाइम्स ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता किया , न कभी किसी के सामने सिर झुकाया । एक विश्वसनीयता व योग्यता साबित की व कमाई ।
अपने से ज्यादा योग्य व अनुभवी के सामने झुको , विेवेक बुद्धि व चातुर्य जागृत रखकर ही इस दुनिया में टिका जा सकता है , चाहे वह वेब की दुनिया हो या असल वास्तविक दुनिया हो । ग्वालियर टाइम्स को और नेशनल नोबलयूथ अकादमी को दोनों ही कामों का गहरा मैदानी अनुभव है , असल धरातल पर भी और आकाशीय आसमानी दुनिया का भी ।
मात देने की कोशि‍श ही आपको मात दिलाती है । खैर यह खुशी की बात है कि नेशनल नोबलयूथ अकादमी भी बरसों बाद अगले साल यानि सन 2016 में अपना मैदानी काम दोबारा शुरू करने जा रही है । चूंकि ग्वालियर टाइम्स और नेशनल नोबल यूथ अकादमी का अटूट व माता पुत्री पुत्र जैसा एक पारिवारिक रिश्ता है । अत: बेशक ही दोनों ही अब एक दूसरे के लिये मददगार साबित होंगें ।
जिन लोगों ने हमारे साथ पिछले समय में कभी भी काम किया उन सभी को , अपनी आज की टीम को , आने वाली नई टीम को , अपने सहयोगीयों व साथि‍यों , पाठकों, दर्शकों के प्रति हृदय से आभार व कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं । और आने वाले वक्त में चूंकि बहुत बड़े बदलावों की प्रक्रिया और उन्नति‍ व प्रगति के नये पथ पर नये परचम फहराने के लिये आपकी अपनी ग्वालियर टाइम्स और नेशनल नोबलयूथ अकादमी दोनों ही तैयार हैं । वर्ष सन 2016 में बहुत कुछ करके बहुत कुछ नया पाना है , हमारे पास देने को भी बहुत है और पाने को भी बहुत है, और बारहवां साल पूरा करके तेरहवें साल में दम रखना है , इसी की तैयारी के साथ आपके पूर्ववत सहयोग, प्यार व साथ की सदैव ही नेशनल नोबलयूथ अकादमी को और ग्वालियर टाइम्स को आवश्यकता रहेगी ।
इब्ति‍दा ए इश्क है, रोता है क्या , आगे आगे देखि‍ये कि होता है क्या .....
हवायें लाख रोकें रास्ता आंधीयां बनकर , मगर वो छा ही जाते हैं, जो बादल घि‍रकर आते है ....... 
आपका अपना
नरेन्द्र सिंह तोमर ‘’आनन्द’’
17 नवम्बर 2015    

रविवार, 25 अक्टूबर 2015

दो व्यक्तियो के विरूद्ध शस्त्र के दुरूपयोग पर कार्रवाई

दो व्यक्तियो के विरूद्ध शस्त्र के दुरूपयोग पर कार्रवाई
-
मुरैना | 24-अक्तूबर-2015
 
 
   शस्त्र के दुरूपयोग करने के आरोप में दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिनमें प्रमोद पाठक पुत्र रामनिवास पाठक निवासी जोटई रोड हॉल हास्टल अधीक्षक श्योपुर और बेताल सिंह पुत्र अजीत सिंह तोमर निवासी मान सिंह का पुरा जोटई के विरूद्ध शस्त्र पुलिस अधीक्षक मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

प्रेस क्लब जिला मुरैना की संशोधन की गई नवीन कार्यकारणी

आवश्यक सूचना - कृपया सभी अवगत हों
प्रेस क्लब मुरैना की जिला कार्यकारणी संशोधन की गई है , जो कि निम्न प्रकार है , कृपया आप सादर अवगत हों , और भविष्य में प्रेस क्लब जिला मुरैना के इसी संशोधन की गई सूची के तदनुसार आफिशीयल्स एवं कार्यकारणी पदाधीकारीयों से किसी भी प्रकार का संवयवहार करें ..... जो लोग इस कार्यकारणी सूची से निकाल दिये गये हैं , अब उनका प्रेस क्लब से कोई संबंध भविष्य में नहीं रहेगा । - नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''  नवीन अद्यतन सूची , हमारी वेबसाइट ग्वालियर टाइम्स पर भी अपलोड कर दी गई है ....... Gwalior Times Community​             www.gwaiortimes.in/



Mr. Shiv Pratap Singh Jadoun Suspended from Press Club Morena with Immediate Effact. due to yellow journalism and Fake and False News Reporting .


मुरैना के M.G.M. कॉलेज के नाम पर चलाई गई खबर सरासर फर्जी , मामला चंदा वसूली से जुड़ा , प्रशासन मौके पर था मौजूद , रूटीन जॉंच में पकड़े गये दो नकलची छात्र , और ए.बी.वी.पी. ने फैलाया गुंडागर्दी का सैलाब , कॉलेज प्रशासन को बदनाम करने के लिये फैलाया सामूहिक नकल का षडयंत्र

A.B.V.P. की गुण्डागर्दी से परेशान और हलकान हुये मुरैना शहर के अफसर, मुख्यमंत्री के नाम पर करोड़ों रूपये की चंदा वसूली करने निकले ए.बी.वी.पी. के गुण्डे
मुरैना के M.G.M. कॉलेज के नाम पर चलाई गई खबर सरासर फर्जी , मामला चंदा वसूली से जुड़ा , प्रशासन मौके पर था मौजूद , रूटीन जॉंच में पकड़े गये दो नकलची छात्र , और ए.बी.वी.पी. ने फैलाया गुंडागर्दी का सैलाब , कॉलेज प्रशासन को बदनाम करने के लिये फैलाया सामूहिक नकल का षडयंत्र
- नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
मुरैना 3 सितम्बर 15 , आज कुछ व्हाटस एप्प पोस्टों और कुछ जगह चलाई गई मुरैना एम.जी.एम. कॉलेज में ए.बी.वी.पी. द्वारा सामूहिक नकल को लेकर हंगामा शीर्षक से खबर सरासर निराधार , असत्य व फर्जी निकली ।
ग्वालियर टाइम्स द्वारा महाविद्यालय प्रशासन स्तर पर एवं जिला प्रशासन स्तर पर इस संबंध में तहकीकात व तफ्तीश की गई, और सारा मामला ए.बी.वी.पी. द्वारा म.प्र. के मुख्यमंत्री के नाम पर शहर भर के अफसरों एवं स्कूलों कॉलेजों सहित अन्य प्रतिष्ठानों / संस्थानों को डरा धमका कर फर्जी व अवैध चन्दा वसूली का निकला ।
प्रकरण की पुष्ट‍ि स्वयं हमारे द्वारा की गई, प्राप्त जानकारी व विश्वसनीय स्त्रोतों से खबर की पुष्ट‍ि हुई , 6 तारीख को म.प्र. के मुख्यमंत्री के मुरैना आगमन के कार्यक्रम को लेकर , ए.बी.वी.पी. के गुण्डे पिछले कुछ दिनों से शहर में गुण्डागर्दी और दंगा फसाद फैला कर शहर के अफसरों और प्रतिष्ठानों से जबरन चन्दा वसूली और रंगबाजी कर रहे हैं , मामले में ज्ञात हुआ है कि करोड़ों रूपये का चन्दा अब तक ए.बी.वी.पी. के गुण्डे कर रहे हैं ।
मामला हाई लेवल तक पहुँचा -
एम.जी.एम. जैसे प्रतिष्ठ‍ित महाविद्यालय का नाम आते ही मामला एकदम से न केवल बहुत हाई लेवल तक पहुँच गया बल्क‍ि , भारत सरकार, म.प्र.शासन, जिला प्रशासन , पुलिस, आर.एस.एस. मुख्यालय व भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय सहित स्वयं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी हरकत में आ गये और पहले तो सुन कर ही सन्न रह गये , फिर ए.बी.वी.पी. के गुण्डों से सख्त नाराज हो गये । यदि ए.बी.वी.पी. के गुण्डे एम.जी.एम. कॉलेज तक न पहुँचते तो शायद दबा रहता मामला । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से अब ए.बी.वी.पी. के सारे गुण्डों को दूर रखा जायेगा , और कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और उनकी चंदा वसूली की पाई पाई का मय चक्रवृद्धि ब्याज हिसाब किया जायेगा । ऐसी सख्त हिदायतें ऊपर से जारी कर दी गई हैं ।
किसने क्या कहा -
कोई सामूहिक नकल वकल नहीं , सारा मामला चन्दे से जुड़ा है , जबरन चन्दा वसूली कर रहे थे , देने से मना किया तो यहॉं हंगामा करने लगे । गुडागर्दी फैलाने लगे सारी परीक्षा को डिस्टर्व करने लगे , पूरी परीक्षा कार्य में व्यवधान डाल कर परीक्षा को औेर परीक्षार्थीयों को शोरगुल कर डिस्टर्व करने लगे , लिा प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद थे और परीक्षार्थीयों का नियमित रूटीन परीक्षा निरीक्षण कार्य एवं नकलचीयों की तलाश कर रहे थे , बमुश्क‍िल काफी मेहनत मशक्कत के बाद केवल दो नकलची ही हाथ में आये , कुल मिलाकार जिला प्रशासन द्वारा दो नकलची परीक्षार्थी पकड़े गये और मौके पर ही उनके केस बनाये गये , यह सब प्रक्रिया सब जगह हर परीक्षा केन्द्र पर जिला प्रशासन द्वारा स्वयं ही की जाती है , इससे ज्यादा न कहीं कोई नकल पकड़ी गई और न कोई ऐसा प्रकरण ही कहीं मिला ।
प्रोफेसर आर.एस.तोमर
- वरिष्ठतम प्रोफेसर एवं वरिष्ठतम प्राचार्य, एम.जी.एम. कॉलेज , मुरैना  ( जीवाजी विश्वविद्यालय , ग्लालियर)
नहीं कहीं कोई सामूहिक नकल वकल का केस नहीं मिला , केवल दो छात्र नकल कर रहे थे , वे भी काफी मेहनत मशक्कत और पूरे परीक्षा भवन के निरीक्षण के बाद पकड़ में आये , लिहाजा कोई सामूहिक नकल वकल वहॉं नहीं पाई गई, अत/ केवल दो छात्रों के मौके पर ही  नकल प्रकरण बनाये गये हैं ।
प्रदीप सिंह तोमर
एस.डी.एम. मुरैना
- नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
प्रधान संपादक , ग्वालियर टाईम्स समूह एवं चम्बल की आवाज समूह
अध्यक्ष , चंबल संभाग , गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब म.प्र.
अध्यक्ष प्रेस क्लब जिला मुरैना म.प्र.  ( व्हाटस एप्प नंबर 94257 38101 )