गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

महाझूठे शिवराज सिंह के खस्ताहाल मध्यप्रदेश में बिजली कटौती फिर सिर चढ़ कर बोली

संभागीय मुख्यालय पर 16 घंटे और जिला मुख्यालयों पर 20 घंटे की बिजली कटौती
मुरैना 27 दिसंबर 12, स्वर्णिम म.प्र. बनाने का पिछले चार साल से दावा और वादा कर रही म.प्र. की शिवराज सिंह सरकार के बुरी तरह खस्ताहाल मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौती का कहर टूट पड़ा है । विकास और प्रगति के मामले में घुटनों पर रेंग रही म.प्र. की सरकार जब सन 2003 में सत्ता आई तो महज एक महीने के अंद 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके आई । मगर हालात का आलम ये है कि भाजपा की सरकार को सत्‍ता में आये पूरे 10 साल गुजर गये 24 घंटे बिजली देना तो दूर आठ घंटे भी बिजली आज तक म.प्र. को मयस्सर नहीं करा पाई ।
सन 2008 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चम्बल में पोरसा एवं जौरा की चुनावी सभाओं में वायदा करके गये थे कि पिछले 5 साल में हम आपको बिजली नहीं दे पाये लेकिन अब मेरा वायदा है कि अब अगर मेरी सरकार बनी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , पोरसा की सभा में शिवराज सिंह ने यह वायदा किया कि अगर अबकी बार बरसात अच्छी हुयी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश उस साल बहुत अच्छी वारिश हो गयी , बांघ ओवरफुल हो गये काफी पानी बांधों को खोलकर बाहर निकालना पड़ा तो चार पॉंच महीने बाद जौरा में हुयी शिवराज सिंह ने पलटी मारते हुये कहा कि अगर अबकी बार मेरी सरकार बनी तो आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश शिवराज सिंह की सरकार भी बन गई तो अगले महीने ही शिवराज सिंह ने बयान दिया कि मैं क्या करूं केन्द्र कोयला ही नहीं दे रहा , मैं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके बाद जब केन्द्रीय कोयला मंत्री ने म.प्र. में आकर बयान दिया कि जितना चाहिये उतना कोयला लो , कोयले की कोई कमी नहीं है , पैसा दो और कोयला लो , तब उसके अगले महीने से शिवराज सिंह ने कहना शुरू किया कि केन्द्र घटिया कोयला दे रहा है , मैं क्‍या करूं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके कुछ समय बाद शिवराज सिंह ने कहा कि सबके फीछर अलग अलग किये जा रहे हैं , फीछर अलग अलग होते ही प्रदेश को 24 घंटे बिजली दूंगा । फीडर भी अलग अलग कर दिये गये प्रदेश में कटिया डालना भी सन 2010 में ही बंद करा दिया गया, हाईटेंशन लाइनें सीधे हर घर तक डाल कर घर घर में मीटर टांग दिये गये बिजली के बिल आठ गुना तक बढ़ा दिये गये , दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन घरों में बिजली का बिल 200 रूपये आता था उन घरों का बिजली का बिल 2000 रूपये महीने से भी ऊपर आने लगा मगर बिजली फिर भी प्रदेश को मयस्सर नहीं हुयी ।
हाल ये है कि अब तासे शिवराज सिंह के पास कोई बहाना भी नहीं बचा , अगले साल सन 2013 में फिर विधानसभा चुनाव है , सुनने में आ रहा है कि अब शिवराज सिंह चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश को 24 घंटे बिजली देंगें , सवाल यह है कि दस साल तक म.प्र. को खून के ऑंसू रूला देने वाले शिवराज सिंह को दस महीने चुनाव काल में बिजली देने का जनता पुरूकार देगी या दंड । यह देखने की बात होगी कि पत्ते पत्ते पर गुलांटी खाने वाले, महज घोषणायें करने और लगातार दनादन झूठ बालने शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता अबकी बार पुन: सत्तासीन करेगी या सत्ता से बाहर धकेल कर सदा सर्वदा के लिये राजनीति से बाहर कर देगी ।  

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

12 मतदान केन्द्रों पर 22 दिसम्बर को पुनः मतदान होगा मतगणना 23 दिसम्बर को होगी

Morena 21 December, मंडी निर्वाचन के दौरान आज हुए मतदान के दौरान स्थगित हुए 12 मतदान केन्द्रों पर पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इन सभी पुनमतदान की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) श्री डी.डी.अग्रवाल ने बताया कि मुरैना वार्ड क्रमांक 1 कैथरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 1-2 पर पुनः मतदान होगा। इसी तरह मुरैना वार्ड कमांक 1 भानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 3 सिकरोदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 20, वार्ड क्र. 4 पचौरीपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 22 और 22-क वार्ड क्र. 8 इमलिया के मतदान केन्द्र क्र. 67, वार्ड क्र. 8 विशनपुर के वार्ड क्र. 66 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होगा। इसी प्रकार बानमोर के वार्ड क्र. 4 जयनगर चौखुटी में मतदान केन्द्र क्रमांक 22 वार्ड क्र. 4 नाऊपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 19 बानमौर के ही वार्ड क्र. 1 दौरावली में मतदान केन्द्र क्र. 5 और अम्बाह के वार्ड क्र. 6 बिचौला के मतदान केन्द्र क्र. 29 में पुनः मतदान 22 दिसम्बर 2012 को होंगे। इन मतदान केन्द्रों की मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। 21 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में इन 12 मतदान केन्द्रों की गणना नही होगी।

छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना

    जिले में छुटपुट घटनाओं को छोडकर मंडी निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। संपूर्ण जिले में 58.14 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है।
        सर्वाधिक 70 प्रतिशत मतदान बानमोर मंडी क्षेत्र में होने की संभावना व्यक्त की गई है। अम्बाह और मुरैना में 61-61 प्रतिशत, पोरसा में 60 प्रतिशत, सबलगढ में 55 प्रतिशत, कैलारस में 48, जौरा में 52 प्रतिशत मतदान होने की संभावना व्यक्त की है।

आज इन पांच स्थानों पर होगी मतगणना मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

मुरैना 21 दिसम्बर , मध्य प्रदेश कृषि उज मण्डी समितियों के निर्वाचन की मतगणना 21 दिसम्बर 2012 को सुबह 9 बजे से होगी। मतगणना 5 स्थानों पर होगी इसमें अम्बाह, पोरसा मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना स्वसासी पी.जी.कालेज अम्बाह, मुरैना और बानमोर मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय पोलीटेकनिक कालेज मुरैना में, सबलगढ़, कैलारस मण्डी निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना शासकीय नेहरू महाविद्यालय और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय सबलगढ में होगी। जौरा मण्डी क्षेत्र की मतगणना शासकीय स्नातक महाविद्यालय जौरा में की जायेगी।
        जिला दण्डाधिकारी श्री डी.डी. अग्रवाल ने 21 दिसम्बर 2012 को होने वाली मतगणना में मतगणना भवन में मोवाइल फोन ले जाने को प्रतिबंधित किया है। कोई भी कर्मचारी तथा अभ्यर्थी व अभ्यर्थियों द्वारा नियुक्त मतदान एवं गणना एजेन्ट मतगणना स्थल के अन्दर मोवाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
        जिला दण्डाधिकारी श्री अग्रवाल ने निषधाज्ञा धारा 144(2) दण्ड प्रक्रिया संहित के प्रावधनों के अन्तर्गत आदेश प्रसारित किये है । यह आदेश एस.डी.एम. तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर तथा राजपत्रित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन लोगों को मतगणना स्थल पर मोवाइल फोन ले जाने की पात्रता रहेगी।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

विद्युत बिल भुगतान ऑनलाइन जमा कराने को प्रोत्साहिक करने के उद्देश्य से चांदी की सिक्का पुरस्कार योजना मुरैना के श्री चौरसिया जी हुए चांदी के सिक्के से पुरस्कृत

Morena, 20 December. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं से ऑनलाइन विद्युत बिल भरवाने के लिए ऑन लाइन सुविधा प्रदान की है। इस योजना को प्रोत्साहिक करने के लिए कम्पनी द्वारा चांदी का सिक्का इनाम स्वरूप देने की योजना चलाई है। इस माह का पुरस्कार मुरैना के एम.9 न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ए.बी.रोड़ निवासी श्री आर.सी. चौरसिया पुत्र हरनारायण चौरसिया सेवा निवृत सहायक महा प्रबंधक दूरसंचार को मिला है। श्री चौरसिया को आज कंपनी के महाप्रबंधक आर.आर.सिंह ने इनाम में प्राप्त 10 ग्राम का चांदी का सिक्का भेट किया। श्री चौरसिया ने अपने घरेलू कनेक्शन क्रमांक 484403-72-13-90853 की बिल राशि रूपये 345 का भुगतान 15 अक्टूबर 2012 को ऑनलाइन सुविधा के तहत http.wss.mpcz.co.in पर भुगतान किया था। जिसमें कंपनी द्वारा 12 नवम्बर 2012 ड्रा निकाला था जिसमें मुरैना जिले के श्री आर.सी.चौरसिया के नाम यह ड्रा खुला।
    ऑनलाइन प्रोत्साहन योजना मार्च 2013 तक लागू रहेगी। सभी उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान करके योजना का लाभ उठाये। मध्य क्षेत्र कंपनी योजना के तहत प्रति माह 20 चांदी के सिक्कों पर 20 उपभोक्ताओं का ड्रा निकलती है।
    इस अवसर पर उप महाप्रबंधक श्री पी.एस.तोमर, उप महाप्रबंधक ग्वालियर श्री सतीश गुप्ता, संजीव सक्सैना सहित कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण आज सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा मंडी निर्वाचन, 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता करेंगे चुनाव में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैस

मुरैना , 20 दिसम्बर को होने वाले मंडी निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज मतदान दल अपने अपने मतदान केन्द्रों की मतदान सामग्री को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थित हो चुके है। मतदानदल 20 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर चुनाव करायेंगे। यह मतदान अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा।
    इस निर्वाचन में सभी 7 मंडी क्षेत्रों के 3 लाख 90 हजार 309 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी मतदाता मंडी क्षेत्रों में खडे 483 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 439 अभ्यर्थी कृषक सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है। 22 व्यापारी सदस्य और 22 ही तुलैया तथा हम्माल के पद पर चुनाव लड़ रहे है।
    सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए 625 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इनमें मुरैना मण्डी क्षेत्र के 60 हजार 915 मतदाताओं के लिए 94 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए है। कैलारस मण्डी क्षेत्र के 48 हजार 312 मतदाताओं के लिए 79 मतदान केन्द्र, पोरसा मण्डी के 42 हजार 694 मतदाताओं के लिए 73 मतदान केन्द्र, सबलगढ मण्डी क्षेत्र के 56 हजार 678 मतदाताओं के लिए 90 मतदान केन्द्र अम्बाह क्षेत्र के 55 हजार 660 मतदाताओं के मतदान के लिए 83 जौरा मण्डी क्षेत्र के 93 हजार 951 मतदाताओं के लिए 145 और बानमोर मण्डी क्षेत्र के 32 हजार 90 मतदाताओं के मतदान करने हेतु 61 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिए 2073 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें 625 पीठासीन अधिकारी और इतने इतने ही मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और 2 बनाये गए है।
    स्वतत्र एवं शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 सेक्टर अधिकारी 84 जोनल अधिकारी ओर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की वाहन को वायर लैस सैटों से सुसज्जित किया है। पल पल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए प्रभावी कमनीकेशन प्लान तैयार कर सभी के मोवाइल नम्बर लिए गए है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 307 वाहन लगाये गए है। इनमे 54 मिनीबस, 120 जीप, 5 ट्रक , 18 ट्रेक्टर है।

बुधवार, 7 नवंबर 2012

सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर आज मुरैना आयेंगे

सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 7 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री तोमर 7 नवम्बर 2012 को सुबह 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना आयेंगे। आप पूर्वान्ह 10 बजे सर्किट हाउस से ग्राम बडोखर के लिए प्रस्थान करेंग। बडोखर में आप नव निर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। आप 11 बजे कृषि उपज मंण्डी परिसर में आयोजित मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन (मुख्यमंत्री निकाह योजना) कार्यक्रम में समिम्लित होंगे। दोपहर 12.30 बजे श्री तोमर ए.बी.रोड मुरैना में नवनिर्मित 120 सीटर आई टी आई छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 1.30 बजे आयेगे आप ग्राम बिचौला में विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।