शनिवार, 10 सितंबर 2011

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर कोई सुनवाई हुयी

एयरसेल पर एक लाख के हर्जाने का दावा , न इंटरनेट कनेक्ट हुआ न शिकायत पर
का कोई सुनवाई हुयी
मुरैना 09 सितंबर 11, मुरैना में जिला उपभोक्ता फोरम में एक उपभोक्ता
द्वारा शिकायत की गयी है कि उसके नंबर पर पिछले 18 जुलाई से इंटरनेट
कनेक्ट नहीं हो रहा था जबकि वह हर महीने कंपनी को एडवांस में मासिक
भुगतान प्रीपेड के रूप में करता रहा , उसने वक्त पर लगातार तमाम शिकायतें
की लेकिन कंपनी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी फिर कंपनी द्वारा एक
एस.एम.एस. भेजा गया कि उसकी शिकायत 18 अगस्त तक दूर कर दी जायेगी लेकिन
इसके बावजूद उपभोक्ता की न तो कोई शिकायत दूर की उल्टे उपभोक्ता ने कंपनी
के झांसे में आकर अगले महीने के लिये भी प्रीपेड रिचार्ज करा लिया लेकिन
स्थिति जस की तस रही उसके बाद उपभोक्ता प्रतिदिन शिकायत दर्ज कराता रहा
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी , कस्टमर केयर द्वारा उपभोक्ता से शिकायत
दर्ज कराने के पैसे मांगे गये और किसी वैशाली नामक लड़की ने कहा कि हमारे
यहॉं पैसे देकर ही शिकायत दर्ज की जाती है , उपभोक्ता के यह कहने पर कि
तुम लोगों ने तो धंधा बना रखा है कि पहले शिकायत पैदा करो फिर शिकायत
दर्ज करने के पेसे वसूलो इस पर वैशाली ने कहा कि आप समझ सकते हैं यह
हमारा बिजनिस है , इसके बाद उपभोक्ता ने ट्राइ और कोर सेण्टर में भी
शिकायतें की लेकिन उसके बावजूद उपभोक्ता की समस्या हल नहीं की गयी ,
एयरसेल अपीलाट अथारिटी को भी उपभोक्ता अनेक शिकायतें दर्ज करा चुका था
लेकिन उसने भी कोई कार्यवाही नहीं की । उपभोक्ता ने शिकायत दर्ज करा कर 1
लाख रूपये का हर्जाना और 60 दिन का बकाया और अबाध इंटरनेट से दिलाने के
साथ मानसिक एवं प्रतिष्ठा से सबधित उत्पी ड़न के हर्जाने की मांग भी की
है ।

बुधवार, 7 सितंबर 2011

मुरैना बनेगा पूरे देश का औद्योगिक पूंजी निवेश हब : ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण


ग्‍वालियर-चंबल अंचल में दिल्‍ली – मुंबई औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण

मध्‍यप्रदेश सरकार से दिल्‍ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना के अधीन मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियार में मोरेना क्षेत्र को पूंजी निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक औपचारिक प्रस्‍ताव प्राप्‍त हुआ है। यह प्रस्‍ताव राज्‍य सरकार के पत्र दिनांक 15 जुलाई, 2011 का है। राज्‍य सरकार से पर्याप्‍त भूमि, जल और बिजली उपलब्‍ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि नये केंद्र के विकास के लिए तकनीकी सहायता उपलब्‍ध कराने पर विचार किया जा सके। यही प्रक्रिया अन्‍य राज्‍यों में भी अपनाई जाती है। यह जानकारी वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्री ज्‍योतिरादित्‍य एम. सिंधिया ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।




रविवार, 4 सितंबर 2011

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत, मांगेंगी मुआवजा और अपराध दर्ज कराने की करेंगीं मांग

ग्रामीण महिलायें करेंगीं किरण बेदी की महिला आयोग में शिकायत
मुरैना 4 सितंबर 11, आज ग्वालियर टाइम्स के मुरैना कार्यालय में चंबल अंचल की करीब एक दर्जन महिलाओं ने बताया कि वे ग्रामीण महिलायें हैं और प्रथा व परंपरा के अनुसार घूंघट करतीं आ रही हैं , उनके मुताबिक चंबल अंचल की 80 फीसदी महिलायें घूंघट करतीं हैं । उन्होंने जब टी.वी. पर किरण बेदी को अन्ना हजारे के अनशन कार्यक्रम में घूंघट का उपहास और खिल्ली उड़ाते देखा तो उन्हें बहुत क्षोभ और दुख हुआ बाद में बताया कि घूंघट एक मुखौटा होता है जिसमें बहुरूपिये छिपे होते हैं और घूंघट को मुखौटा बताते हुये इसे करने वाली महिलाओं को अदल बदल करने वाली बता दिया इससे उनकी भावनायें आहत होकर मानसिक आघात पहुँचा है ।
महिलाओं के मुताबिक वे राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत कर किरण बेदी के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं और उनके घूंघट का उपहास उड़ाने और अपमानित करने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने तथा हर घूंघटधारी महिला को पहुँचे भावनात्मक व मानसिक संत्रास की क्षतिपूर्ति मुआवजे की भी मांग कर रहीं हैं ।
अंचल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को ऑनलाइन शिकायत और पंजीकृत डाक द्वारा शिकायत दर्ज करा कर प्रकरण दर्ज कराने व मुआवजा दिलाये जाने की मांग की जा रही है । 


शुक्रवार, 2 सितंबर 2011

Internet services dumped at Chambal.

Morena 2nd september 11. Internet services at chambal region since yesterday 11 P. M. Of Aircel, Tata Docomo and Airtel has totally dumped. No GPRS signals are available in the area for all of these three networks since last 6 hours.

बुधवार, 10 अगस्त 2011

RSS Leader beaten by public due to heavy power cut at Morena.

Breaking News : Today at Morena due to heavy long term power cut one well known high profile high ranked RSS Leader beaten by public ...... Wait for Full news in after ... Some time.

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

एयरसेल की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द होकर फिर ठप्‍प हुयीं, ब्लॉक किया ब्लॉगस्पॉट ब्लागिंग, नही सुनते शिकायतें


एयरसेल की इण्‍टरनेट सेवायें बन्‍द होकर फिर ठप्‍प हुयीं, ब्लॉक किया ब्लॉगस्पॉट ब्लागिंग, नही सुनते शिकायतें   

मुरैना 02 अगस्त 2011 विश्‍वस्‍त सूत्रों और ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा स्‍वयं जांचे जाने के बाद यह खबर पुष्‍ट हुयी है कि चम्‍बल अंचल में विगत  28 जुलाई 2011 के सायं 5 बजे से कम्‍पनी एयरसेल की जी पी आर एस युक्‍त इण्‍टरनेट सेवायें पूरी तरह बन्‍द होकर ठप्‍प हो गयीं हैं । इस समाचार के रिलीज किये जाने के वक्‍त तक एयरसेल कंपनी की जी पी आर एस सेवायें विगत 28 जुलाई से बंद हें ।
कम्‍पनी के कस्‍टमर केयर विभाग पर उपभोक्‍ताओं द्वारा औसतन अब तक 4 5० शिकायतें दर्ज करायीं जा चुकीं हैं लेकिन कम्‍पनी के कस्‍टमर केयर पर बैठे लोग उपभोक्‍ताओं की शिकायतें दर्ज न करते हुये जबरदस्‍ती सेटिंग्‍स थमाते रहते हैं  इसके बावजूद अंचल में 28 जुलाई से अब तक जी पी आर एस सेवायें शुरू नहीं हो सकीं हैं । सर्वाधिक परेशानी मासिक और साप्ताहिक या 14 दिन या 3 दिन के लिये सबस्क्राइब करने वाले उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रही है , इसके अतिरिक्त ज्ञात हुआ है कि एयरसेल कंपनी के इंटरनेट कनेक्शन पर प्रसिद्ध ब्लागिंग सेवा ब्लॉगस्पॉट भी विगत 28 जुलाई से ही ब्लॉक है , ब्लॉगस्‍पॉट क्यों एयरसेल द्वारा ब्लॉक की गयी है इसका कोई जवाब न ही कंपनी के पास और न ही कस्टमर केयर के पास है ।   
एयरसेल के उपभोक्‍ता विगत 28 जुलाई  से लगातार पैकेट  डाटा कनेक्‍शन नॉट अवेलेबल की समस्‍या से और कंपनीयो द्वारा शिकायतें दर्ज न किये जाने और सुनवाई न किये जाने की समस्‍या से परेशान हैं ।
अनेक उपभोक्‍ता भारत सरकार के संचार मंत्रालय को लिखित शिकायतें कर रहे हैं यह भी स्‍मरणीय है कि एयरसेल में उपभेक्‍ताओं के बैलेन्स में से पेसे गायब हो जाने की भी शिकायतें हैं । मजे की बात यह भी है कि हमें सबूत मिले हैं कि  ए‍यरसेल कंपनी का कस्‍टमर केयर उपभोक्‍‍ताओं को बहलाने के लिये जाली शिकायत नंबर भी थमा देता है ।
 


मंगलवार, 12 जुलाई 2011

फेसबुक पर फैले सैक्स रैकेट की रिपोर्टिंग पर संपादक को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने साधा रहस्यमयी मौन

फेसबुक पर नौजवानों और बच्चों तथा नामी गिरामी नेताओं, बिजनेसमेनों , प्रतिष्ठित हस्तियों को फंसाने वाले काल गर्लों के रैकेट की रिपोर्टिंग करने पर भोपाल के एक अखबार ''देखो भोपाल के प्रधान संपादक अकील अली को गुण्डों द्वारा जान से मारने की धमकी 6 जुलाई 2011 को दी गयी है, घटना की रिपोर्ट अली द्वारा पुलिस को की गयी है किन्तु गुण्डे अभी तक पुलिस की पहुंच से परे हैं । उल्लेखनीय है कि फेसबुक पर हजारों की संख्या में काल गर्ल रैकट द्वारा फर्जी फेक आई.डी. बनाकर युवक युवतियों और प्रतिष्ठित लोगों को अपने जाल में फंसाया जाता है, अकील अली इसी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे । ग्वालियर टाइम्स परिवार घटना की कठोर शब्दों में भत्र्सना करता है और देखो भोपाल के प्रधान संपादक अकील अली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में साथ देने व सहयोग का संकल्प व्यक्त करता है , ग्वालियर टाइम्स परिवार म.प्र. पुलिस से इल्तिजा करता है कि धमकी देने वाले गुण्डों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये साथ ही म.प्र.शासन से पत्रकारों की सुरक्षा किये जाने के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करता है । देखो भोपाल के संबंधित समाचार की न्यूज कर्टिंग संलग्न है