बुधवार, 17 नवंबर 2010

बी एस एन एल की 3 जी सेवायें महज खोखला मजाक, तमाम टेक्निकल खामियां और नंबर 1503 जो कभी नहीं अटेण्‍ड होता

बी एस एन एल की 3 जी सेवायें महज खोखला मजाक, तमाम टेक्निकल खामियां और नंबर 1503 जो कभी नहीं अटेण्‍ड होता

ग्‍वालियर /मुरैना / भिण्‍ड 17 नवम्‍बर 2010, कहने को बी एस एन एल ी 3 जी सेवायें म.प्र. सर्किल सहित ग्‍वालियर चम्‍बल अंचल में भी चालू और उपलब्‍ध हैं लेकिन हकीकत यह है कि फिलहाल ये सेवायें न तो संतोषजनक ही है और न इनकी सुनवाई या शिकायत फरोख्‍त का कोई हिल्‍ला कहीं है । लाखों करोड़ों रूपये विज्ञापनों पर फूंक कर बी एस एन एल जिस नंबर 1503 का प्रचार दिन रात करता है उस नंबर 1503 की हालत ये है कि इस नंबर का म.प्र. सर्किल में कोई धनीधोरी नहीं है । अव्‍वल तो यह नंबर लगता ही नहीं हैं ... इस मार्ग की सभी लाइनें व्‍यस्‍त हैं .. यह सुनने में व्‍यस्‍त रहिये या फिर .. हमारे सभी अधिकारी अभी दूसरे ग्राहकों की शिकायतें समस्‍या सुलझाने में लगे हैं...  आपका काल जल्‍दी ही लिया जायेगा .   दिन भर और रात भर केवल यही सुनते रहिये .. फिर .. सुनिये माफ करिये ..  हमारा अधिकारी जल्‍द ही आपको काल बैक करेगा ...  आप इस काल को डिस्‍कनेक्‍ट कर दें ... और यह काल बैक का काल कभी नहीं आता .... पिछले तीन माह में हमने इस नबर 1503 को मुरैना से पॉंच अलग अलग बी एस एन एल की सिमों से तकरीबन 300 दफा दिन भर और रात भर नियमित रूप से लगातार आजमाया ...  हालात जस के तस ही रहे । यह नंबर आज तक कभी भी अटेण्‍ड ही नहीं हुआ   अब इसकी क्‍या वजह है यह हमारी समझ में आज तक नहीं आई .. फिलहाल म.प्र. बी एस एन एल सर्किल में यह नबर बेमतलब का नाकारा और बेकार है ।

हमने इसके बाद बी एस एन एल की एक 3 जी सिम लेकर ट्राइ किया और बढि़या मंहगा नोकिया का 3 जी मोबाइल भी खरीदा । हफ्ते भर झकमारी का नतीजा ये हुआ ये कि रिजल्‍ट ये मिले कि आप बी एस एन एल की 3 जी सेवा के अव्‍वल तो कभी पूरे सिगनल हीं नहीं पायेंगें , दूसरे हर 10 या 15 मिनिट बाद 3 जी नेटवर्क गायब होने और मोबाइल के आटोमेटिकली रिफ्रेश होकर दोबारा चालू होने जैसी समस्‍याओं से व्‍यथित रहेंगें । कभी एक सार यह नेटवर्क काम करे , यह कदापि संभव नहीं ।

इसके अलावा इस कनेक्‍शन में यह भी खूबी है कि वायरस और ट्रोजन हॉर्स का जमकर खुला रास्‍ता इस नेटवर्क में है , दो या तीन दिन बाद आपका कम्‍प्‍यूटर किसी भी मतलब का नहीं रहेगा , यहॉं तक कि हार्डवेयर तक रिकागनाइज नहीं करेगा । इसी तरह मोबाइल फोन भी आपको हर 6 या आठ घण्‍टे बाद फार्मेट करना होगा ।

आप को 3 जी या 2 जी सेटिंग्‍स चाहिये तो आप बी एस एन एल के दोनों निर्धारित नंबरों पर एस एम एस भेजते रहिये आपको इस जीवन में तो कभी सेटिंग्‍स रिसीव ही नहीं होंगीं । हमें एक बार एक मैसेज जरूर मिला कि सेटिंग्‍स के लिये आप फलां फलां वेबसाइट पर लाग इन करें । अरे मूरख और फर्जी फोकट बी एस एन एल , जरा से कामनसेन्‍स से तो काम ले बेवकूफ कि अगर सेटिंग नहीं होगीं तो आदमी इण्‍टरनेट पर जायेगा ही कैसे और कैसे तेरी फलां फलां डब्‍लू ब्‍लू डब्‍लू लाग इन करेगा । मैसेज भेज दिया कि सेटिंग के लिये फलां फलां लाग इन करें । अब लाग इन काहे से करेगा आदमी । ये हाल है बी एस एन एल की सरकार का । और 1503 कभी लगता नहीं आप शिकायत या समस्‍या किससे कहेंगें या कैसे हल करेंगें । नेटवर्क फुल तो कभी आता ही नहीं जो दो या तीन छोटे डण्‍डे आते भी हैं वे हर 10 या 15 मिनिट बाद आते जाते रहते हैं । डाउनलोड स्‍पीड अधिकतम दिन के वक्‍त 35 से 50 केबी/ सेकण्‍ड और रात के वक्‍त 100 से 170 केबी/ सेकण्‍ड । अब बताओ प्‍यारे कि 3 जी के नाम पर ई वी डी ओ चला रहे हो या ब्राडबैण्‍ड 256 केबी/ सेकण्‍ड वाला देकर जनता की ऑंखों में धूल झोंककर चूना लगा रहे हो ।  फ्री की सुविधा बी एस एन एल की तो किसी का पुरखा भी इस्‍तेमाल नहीं कर सकता , जब कनेक्‍शन चलेगा ही नहीं तो अपने आप टापते रह जाओगे । लीजिये यह है हाल बी एस एन एल 3 जी सर्विस का , हम तो भुगत लिये प्‍यारे ... अब आप लोग भी निबट लो सिस्‍टम ए बी एस एन एल से... ट्राइ कर लो .. ट्ररइ करने में क्‍या हर्ज है  

 

 

मंगलवार, 9 नवंबर 2010

ग्‍वालियर टाइम्‍स ने चम्‍बल में लगाये निजी वेबसर्वर, डोमेन रजिस्‍ट्रेशन और वेब होस्टिंग की सुविधा अब मध्‍यभारत में भी उपलब्‍ध

ग्‍वालियर टाइम्‍स ने चम्‍बल में लगाये निजी वेबसर्वर, वेब होस्टिंग की सुविधा अब मध्‍यभारत में उपलब्‍ध

ग्‍वालियर /मुरैना/ भिण्‍ड 10 नवम्‍बर 2010, मध्‍यभारत के ग्‍वालियर टाइम्‍स वेब समूह ने देवपुत्र प्रायवेट लिमिटेड गुप ऑफ कम्‍पनीज के साथ एक अनुबन्‍ध व पारस्परिक समझौते के तहत अपने निजी वेबसर्वर चम्‍बल घाटी में स्‍थापित किये हैं । अब ग्‍वालियर चम्‍बल सहित सम्‍पूर्ण मध्‍यभारत को जिसमें राजस्‍थान , उत्‍तरप्रदेश एवं मध्‍यप्रदेश का मिला जुला क्षेत्र सम्मिलित है को वेब होस्टिंग सहित डोमेन रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा उपलब्‍ध हो गयी है । और चन्‍द मिनिटों में किसी भी वेबसाइट को अब डोमेन रजिस्‍टर्ड और सर्वर अलाट किया जा सकेगा । इसके अतिरिक्‍त ग्‍वालियर टाइम्‍स तथा देवपुत्र पायवेट लिमिटेड कम्‍पनी समूह ने वेब हो‍स्टिंग को बेहद सस्‍ता और कारगर बनाने के लिये अनेक व्‍यापक कदम उठाये हैं । अब केवल 200 रूपये के नाम मात्र शुल्‍क पर से प्रारंभ पैकेज से वेब सर्वर ओर वेब होस्टिंग उपलब्‍ध हो जायेगी । ग्‍वालियर चम्‍बल और राजस्‍थान तथा उत्‍तरप्रदेश के चम्‍बल घाटी से सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों को डोमेन रजिस्‍ट्रेशन और वेब होस्टिंग के लिये अब भटकना नहीं होगा ।

छात्रों और स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं को समूह द्वारा विशेष रियायती पैकेजों की घोषणा की गयी है ।

समूह के सी.ई.ओ.नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा है कि वेब डोमेन रजिस्‍ट्रेशन और वेब सर्वर होस्टिंग से सम्‍बन्धित अनेक समस्‍याओं का निराकरण अब त्‍वरित संभव होगा और लोग धन ऐंठ कर परेशानी पैदा करने वाले वेब होस्टिंग कम्‍पनीयों के लुभावने प्रलोभनों व माया जाल से बच सकेगें , जो कि न तो संतोषजनक सेवायें ही दे पाते हैं और न समस्‍याओं को ही सुनते हैं ।

अपने निजी सर्वर यूनिटों के क्षमता शुरूआत में ही अत्‍याधुनिक और एडवांस्‍ड हार्डवेयर टैक्‍नालाजी के साथ अत्‍याधुनिक सर्वर सिस्‍टम की रखी गयी है । समूह द्वारा स्‍थापित सर्वरों में दोनों प्रकार की होस्टिंग सुविधा उपलब्‍ध रहेगी, विण्‍डोज सर्वर 2008 R-2 एवं लाइनेक्‍स अपाचे सर्वर एडवांस्‍ड अपडेट और नवीनतम टैक्‍नालॉजी के साथ होस्टिंग हेतु उपलब्‍ध रहेंगें । साथ ही एक्टिव सर्वर पेजेस, जावा , आदि सुविधायें भी व्‍यापक रूप से उपलब्‍ध रहेंगीं ।

वेब डिजाइनिंग न जानने वाले लोगों को सर्वर पर प्री इंस्‍टाल्‍ड साफ्टवेयर से चन्‍द मिनिटों में खुद की वेबसाइट और वेब पेजेस बनाने की भी सुविधा रहेगी । इसी प्रकार इमेज होस्टिंग, वीडियो होस्टिंग, चैनल होस्टिंग, न्‍यूज पेपर और लाइव न्‍यूज पोर्टल आदि की सुविधा भी लोगों को उनलब्‍ध रहेगी । इसी सीक्‍वेन्‍स में थ्री जी वीडीयो शूट भी वेब पोर्टल पर लाइव ब्राडकास्‍ट व वेबकास्‍ट किये जा सकेंगें । डेडीकेटेड सर्वर सुविधा भी इच्‍छुक लोगों को उपलब्‍ध रहेगी वहीं फ्रण्‍टपेज एक्‍सटेंशन्‍स आदि भी वेब मास्‍टर्स के लिये उपलब्‍ध रहेंगें । प्रत्‍येक वेबसाइअ को पृथक एफ.टी. पी. एवं वेबसाइट डोमेन पर ही ई मेल पते आदि भी उपलब्‍ध रहेंगें ।

विशिष्‍ट जानकारी ब्रोशर में देखी जा सकती है । इस सम्‍बन्‍ध में और जानकारी या व्‍यावसायिक पूछताछ हेतु gwaliortimes@gmail.com  पर ई मेल भेज कर अधिक जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है ।           

 

 

शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

दीपावली पर बिजली कटौती सिर चढ़ कर बोली, म.प्र. में त्यौहार अंधेरे में

इस भगवान का गुनाह ये है कि इसने भगवान राम और श्रीकृष्‍ण के रूप में राजपूतों में अवतार लिया । महाराणा प्रताप, महाराजा पृथ्‍वीराज सिंह चौहान, महाराजा रणजीत सिंह आदि का गुनाह ये है ये राजपूत थे । फेसबुक पर इनके खिलाफ अनेक गन्‍दे , अश्‍लील लेख लिखे गये । विनीता रागा, दीपा शर्मा, रंजना श्रीवास्‍तव, रवि श्रीवास्‍तव, मीतू किरन श्रीवास्‍तव तथा करीब 10 -12 अन्‍य लोगों ने मिलकर हिन्‍दू भगवानों एवं देवी देवताओं के विरूद्ध तथा साहित्‍यकारों, राजनेताओं , धर्म गुरूओं के विरूद्ध फर्जी प्रोफाइलें बनाने, गन्‍दा भद्दा अश्‍लील लेख लिखने का अभियान इन दिनों फेसबुक पर चला रहा है .. ये लोग स्‍वयं को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और भाजपा का कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कहते हैं । जब इन लोगों के कृत्‍यों का विरोध कर अनेक लोगों द्वारा इन्‍हें रोका गया तो इन्‍होंने रोकने और विरोध करने के वालों के खिलाफ गन्‍दी गालियॉं और अश्‍लील बातें लिखना प्रारंभ कर दीं । पुरी राजपूत कौम को अश्‍लील व गन्‍दी गन्‍दी गालियॉं देकर सारे राजपूतों को समाज से बहिष्‍कृत करने का आह्वान कर डाला ।        

Iss Bhagwan ka gunaah ye hai ki issne Bhagwan Ram aur Shri Krishna ke roop main Rajpooton main avataar Liya. Maharana Pratap , Maharaja Prithviraj singh chauhan , Maharaja Ranjeet Singh aadi ka gunah ye hai Ki ye Rajpoot the. Facebook par inke khilaff kayi gande avam ashlil lekh likhe gaye . Jab in lekh likhane walon ...ko roka gaya tau inhone rokne walon sahit poore Rajpooton aur sabhi Bhagwanon devi devataon ko galian de daalin. Aur Rajpooton ko samaj se bahishkrit karne ka ahwan kar daala jis se Log Bhagwan se nafarat karne lagein aur bhagwan ko tyag dein. Jai Shri Ram ..,.., Jai Shri Krishna...... Jai Bhawani ...... Har Har Mahadev..... Jai Rajpoot...... Jai Rajpootana

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010

हास्‍य- व्‍यंग्‍य : का बात है भौजी .. ई सरकार का .. लोड ज्‍यादा और ससुरा वोल्‍टेज कैसा डाउन है ...नरेन्‍द्र सिंह तोमर ‘’आनन्‍द’’

हास्‍य- व्‍यंग्‍य

का बात है भौजी .. ई सरकार का .. लोड ज्‍यादा और ससुरा वोल्‍टेज कैसा डाउन है ...

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

अभी एक मित्र ने हमें मोबाइल से एक एडल्‍ट जोक भेजा .. लेकिन इस चुटकुले में कुछ ऐसी चुटकी ली गयी थी कि हम हँसे बिना न रह सके .. चुटकुला कुछ यूं था हम इसे अपनी सदाबहार स्‍टाइल में आपको सुनाते हैं - 

एक बिजली वाले अफसर रोज देर रात को आते घर ।

अद्धी पौआ औनी पौनी, संग में माल मत्‍ता जम कर।।

थके हारे नित दारू पीते, दारू पी कर दारा नियरे जाते।

न नैन से नैन मिल पाये और न लब की मदिरा पी पाते।। 

पर फोन रात में भी बज जाता, सारा मजा किरकिरा होता।

टेंशन नित का देख के अफसर, एक रिकार्डिंग वह कर लेता।।

अपने फोन में वायस भरी, लोड है ज्‍यादा , वोल्‍टेज डाउन ।

बिजली नहीं मिल पायेगी, करा तुमने हमरा सिग्‍नल डाउन ।।

रोज रात को सुनते सुनते, बिजली भौजी ने रट लीं ये लाइन ।

हमारे सनम का प्रिय भाष है, लोड है ज्‍यादा वोल्‍टेज डाउन ।।

एक दिन सुबह बोली पड़ोसन, कुछ सुनो सहेली कुछ कहो जरा ।

कैसी रोज रात है कटती , पिया से कैसे मधुर मिलन है होता ।।

माथा ठोक ठोक के बिजली भौजी, करम दण्‍ड पर रख कर हाथ ।

तड़प झड़प कर बोली सखी से का बतलाऊं जीजी, जरा बड़ी है बात।।

रोज रात को बलम जी पी कर सोते, हाई वोल्‍टेज में करते बात ।

रात बखत जब हाई वोल्‍टेज चाहिये, तब फिर ना करते ये बात ।।

रोज रात को खुद नर्राते, सोते सोते से नित उठ कर चिल्‍लाते ।

लाइन शार्ट है, लाइन फाल्‍ट है, लोड है ज्‍यादा वोल्‍टेज डाउन ।।

किस्‍मत दुखिया हमरी कुछ ऐसी है ,  तुमसे कह दें दिल की बात ।

उनके भरे बदन में दिखता पूरा पावर हाउस, लगे कटाउट पूरे सात ।।  

आते हैं सन्ना सन्‍ना सरकार, पर लोड है ज्‍यादा, है डाउन वोल्‍टेजवा ।

फूट फूट मैं फ्यूज हो कर बुझी ट्यूबलाइट सी बुझती हूं, जले करेजवा ।।

सुन कर सखी मुस्‍काई बोली, करो सस्‍पेण्‍ड डाउन ट्रान्‍सफार्मर, बिना यूज और बेमतलब का, फेंकों जो हैं बिन काज ।

नया हाई टेंशन हाई वोल्‍टेज, टा्रान्‍सफार्मर का करो प्रयोग, या फिर अपने खम्‍बे से डलवा दूं , बोलो क्‍या चाहो तुम आज।

अब जब बिजली ही क्‍या खुद सरकार का ही डाउन वोल्‍टेज और हैवी लोड चल रहा है, जनता उनका लोड झेल रही है, जिनमें वोल्‍टेज ही नहीं है, जो ऊपर चढ़े हैं जनता के, बिना वोल्‍टेज के जिन्‍दा मुर्दे । ऐसे सरकार को शत शत नमन ...  मध्‍यप्रदेश की अन्‍धाधुन्‍ध बिजली कटौती को सादर समर्पित    

रविवार, 10 अक्टूबर 2010

कहत कबीर सुनो भई साधो बात कहूं मैं खरी... फेसबुक पे आय रही नित जन्‍नत की परी - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ‘’आनन्‍द’’

कहत कबीर सुनो भई साधो बात कहूं मैं खरी... फेसबुक पे आय रही नित जन्‍नत की परी

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह

फेसबुक महिमा आज लिखूं , देखी लीला अपरम्‍पार ।

जिस पर नित  हो रही , फेक फर्जीयन की भरमार ।।

पूरा ज्ञान बटोर कर लिया बहुत अनुभव और विज्ञान ।

आज कबीरा बॉंट रहा, फेसबुक के अनुभव हुये महान ।।   

कहते सोशल नेटवर्क अहो, बहुत ये फेसबुक है मशहूर ।

गुण्‍डा लफंगा छाय रहे, अनसोशल है भई भलेन सों दूर ।।

सारे मदारी और कबाड़ी नित दस लीला रच कर खेल दिखाते ।

एक आदमी चला रहा अकाउण्‍ट चालीसा फर्जी नाम ये धरते ।।

हर शख्‍स अच्‍छा नहीं,भला नही हर इंसान, फेसबुक ये समझाता।

चेहरे को मत देखिये, चेहरे पर हैं रंग बहुत, यह सारे दिखलाता ।।

फेसबुक पर आय के, यारो खूब समझ सोच के मित्र बनाओ ।

कहीं मित्र के वेष में आतंकी हो न मित्र न धोखा ऐसा खाओ ।।

अलकाइदा से फलकाइदा तक, नक्‍सलीयों से फक्‍सलीयों तक, नित ही सबका यहॉं बसेरा है ।

काल गर्ल से, बॉल गर्ल तक, वेट गर्ल से कैट गर्ल तक, फेट गर्ल से चैट गर्ल का डेरा है ।।

यहॉं खुले में खेलता, दाउद और इब्राहीम ।

यहॉं सुपाड़ी भी चले देते जो राम रहीम ।।

भोग विलास पाखण्‍ड सजा, है नित नई दूकानें रोज लगें ।

एक ही लड़की चला रही सौ नाम चित्र के अकाउण्‍ट बने ।।

हर घण्‍टे पर अकाउण्‍ट बदल कर वह नये खाते से लॉग करे ।

नये अकाउण्‍ट और नये रूप में, हर घण्‍टे वो ग्राहक रोज धरे ।।

रहे बगल यहीं पास आस में, बोले विदेश में रहती हूं ।

फोन नंबर मेरा विदेशी, आई एस.डी.पर कालें करती हूं ।।

कहीं नेता, कहीं पत्रकार, कहीं धर्मगुरू, कहीं व्‍यापारी ।

कभी भोले छात्र फंसाना, कहीं शिकार कोई कलाकार ।

कहीं अभिनेता, या नेता, जो भी दिल से हो लाचार ।

कभी साहित्‍यकार, चाहे कोई या फिर हो बेरोजगार ।

बड़ी विचित्र ब्‍लैकमेल और मौज मजे की दुनियादारी ।।

धर्म अधर्म के नाम पर नित ही यहॉं रोज फसाद रचा करते ।

कोई धर्म की जय पुकार रहा, कुछ धर्म यहॉं गारियाया करते ।।

कुलघाती कुल हीन यहॉं, वर्णसंकरों का मेला रोज सजा ।

जिनके उर में ज्ञान नहीं पाप सिर पर चढ़ कर बोल रहा ।।

हर नाम के पीछे राज छिपे हैं, राजों से फेसबुक पटी हुयी ।

खुद नंगी, सबको नंगा करती, लूटे वो जो पहले लुटी हुयी ।।

हर शख्‍स यहॉं जो नामी है, छोरी रचती उसकीं बदनामी हैं ।

खुद की इज्‍जत पता नहीं, पर लेती इज्‍जत जो भी नामी है ।।

यहॉं रंग रूप के सौदागर नया नित नूतन जाल बिछाते हैं ।

भोली कन्‍याओं को बहला अपने दल का सदस्‍य बनाते हैं ।।

यहॉं नाम सारंगी जिसका, वह नारंगी बन कर  लीला दिखा रही ।

अब यहॉं भड़ुओ की मण्‍डी, खोज ग्राहक दे दे आमंत्रण बुला रही ।।

खाली पीला लूट पीट कर, खाली ठेंगा उसे थमाते ।

दे अखबारों में विज्ञापन फोन नंबर भी उसे थमाते ।। 

 

अगले अंक में जारी....