सोमवार, 15 सितंबर 2008

पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

मुरैना 11 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने जनपद पंचायत सबलगढ की ग्राम पंचायत जाबरोल में पंचायत कर्मी (सचिव) की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया है ।

       ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से पंचायत के कार्यों में व्यवधानहो रहा है । संबंधित सरपंच को पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत 30 दिवस के भीतर पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर दिया गया है । निर्धारित अवधि में पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने पर धारा 86(2) के अंतर्गतपद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां संबंधित मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी जायेगी ।

 

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील

मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुरैना पुलिस को अपहृता कुमारी चन्द्रकला जाटव और आरोपी बल्ला कडेरा की तलाश है । पुलिस ने इनकी सूचना प्रदान करने की अपील नागरिकों से की है ।

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के अनुसार रूनीपुर रोड़ जौरा निवासी 16 वर्षीय कुमारी चन्द्रकला पुत्री टीकाराम जाटव और आरोपी बल्ला पुत्र मातादीन कडेरा उम्र 20 साल निवासी अलापुर जौरा हाल प्रेमनगर मुरैना 30 अगसत 08 की रात्रि से गायब हैं । यह घटना धारा 363, 366 ता.हि और 3(2)5 एस.सी.एसटी एक्ट के तहत थाना जौरा में दर्ज है । अपहृता कु. चन्द्रकला का रंग गेहुआ, नाक चपटी, चेहरा गोल , ऊंचाई 4 फीट है और सलवार सूट पहने हुए है । आरोपी बल्ला कडेरा का रंग सांवला नाक छोटी , बदन गठीला और ऊंचाई 5 फीट 5 इंच है । इनकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना 07532-233700 पुलिस अधीक्षक 07532- 232200, एस.डी ओ पी जौरा 07537- 245036 और थाना जौरा 0737 - 245100 दूरभाष पर दी जा सकती है ।

 

निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 11 सितम्बर 08 / कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर ग्राम गोलपुरा में सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए एक लाख 90 हजार रूपये मंजूर किये गये है । विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर ग्राम इनानकी में दो हैण्ड पम्प खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है । स्वीकृति कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी ।

 

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा : कुष्ठ उन्मूलन हेतु चलेगा जन जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा : कुष्ठ उन्मूलन हेतु चलेगा जन जागरूकता अभियान

मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जनार्दन अतुलकर ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की । बैठक में कुष्ठ उन्मूलन के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।

       डा. अतुलकर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जननी एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड को रूपये 15000 के मान से आवंटित राशि का उपयोग प्रसूति महिलाओं को लाने-लेजाने में ही किया जावे । जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में स्वास्थ्य शिविरों की कार्य योजना बनाकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जावे । जिले एवं विकास खंड स्तर की गंदी बस्तियों एवं ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु दीवार नारे लेखन, होर्डिग लगवाते हुए विकास खंडवार आई ई.सी. की कार्य योजना तत्काल बनावें । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण एवं रख रखाव तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जावे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नूरावाद के अंतर्गत नवीन उन्नयन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिठौराकलां के निर्माण हेतु संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.सी.एच.मौके पर पहुंचकर प्रस्ताव तैयार करें । जिन ग्रामों में स्वच्छता समिति का गठन अभी तक नहीं किया गया है  नियमानुसार यथा शीघ्र उक्त समिति का गठन किया जावे । 

शालेय स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कार्य योजना तैयार की जाय । टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु माह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रत्येक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ मैदानी अमले द्वारा टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जावे । इस हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी सभी अधिनस्थ मैदानी अमले के कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें एवं व्हेक्सिन परिवहन हेतु उचित व्यवस्था बनायी जावे । इस कार्य में किसी कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही एवं उदासीनता स्वीकार नहीं की जावेगी । कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर रैली निकाली जावे व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे । क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जन संख्या के 5 प्रतिशत संभावित रोगियों के खकार की जॉच की जाना सुनिश्चित करें । मलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत विकास खण्ड के समस्त ग्रामों में बुखार वाले मरीजों की तुरंत रक्त पट्टी बनायी जावे । जिन ग्रामों में पानी के स्त्रोत है जहां पानी इकट्ठा होता है उनकी सूची बनाकर जिला कार्यालय में भेजी जाय ।

 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब प्रत्येक विवाह पर मिलेगी साढ़े सात हजार रूपये की सहायता

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब प्रत्येक विवाह पर मिलेगी साढ़े सात हजार रूपये की सहायता

मुरैना 11 सितम्बर 08 // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली 6 जार रूपये की राशि को बढ़ाकर 7 जार 500 रूपये किये जाने की घोषणा की है। योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली राशि में यह बढ़ोत्तरी बढ़ती महंगाई के मद्देनजर की गई है*

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब जरूरतमंद, नि:शक्त, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता के विवाह ½äतु राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करवायी जाती है*

 

रविवार, 14 सितंबर 2008

सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये मंजूर

सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये मंजूर

मुरैना 10 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चार सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । इसमें 6 लाख 40 हजार रूपये की राशि शासन द्वारा दी गई है तथा 1 लाख 60 हजार रूपये का जन भागीदारी अंशदान रहेगा । कार्य एजेंन्सी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुरैना को प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार पहाडगढ़ जनपद में श्री शान्तिनाथ त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंधन न्यास, टिकटोली दूमदार में दो और मुरैना जनपद में शनिचरा मेला परिसर में दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जायेगा । परिसर में शौचालय, नहाने का स्थान , हैण्ड पंप, पानी की टंकी मूत्रालय आदि का प्रावधान जरूरी रहेगा ।

 

योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचायें पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा

योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचायें पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा

मुरैना 10 सितम्बर 08/ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुशवाह ने कहा है कि सरकार द्वारा पिछडा वर्ग के कल्याण की अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं । अधिकारियों को चाहिए कि वे योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरत मंद लोगों तक पहुचाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार द्वारा किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने योजनाओं की प्रगति की विभाग वार समीक्षा की । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

       विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना में 10114 महिलाओं को लाभान्वित किया गया । इस पर 2 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि व्यय की गई । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 66 हजार कार्ड बनाये जा चुके हैं । अभी तक 3802 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया है । इस पर 6 लाख 19 हजार रूपये व्यय किये गये । गत वित्त वर्ष में पिछडा वर्ग के 56357 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 48 लाख रूपये की राज्य छात्रवृत्ति और 9010 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 56 लाख रूपये की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की गई । केन्द्र प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत पिछडा वर्ग के लिए 70 लाख 42 हजार रूपये की लागत से 100 सीटर पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास और 44 लाख 84 हजार रूपये की लागत से पो.मै.कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है ।  पिछडा वर्ग के 11 हजार विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी किये गये ।

       आयोग अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुशवाह ने बताया कि रामजी महाजन पुरस्कार की राशि बढ़ाई गई है । अब आठ पुरूष और आठ महिलाओं को एक-एक लाख रूपये कुल 16 लाख रूपये के पुरस्कार दिए जायेंगे । इसके लिए प्रति वर्ष अगस्त माह में आवेदन लिये जायेंगे । बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ 76257 बी.पी.एल. कार्ड धारियों को दिलाया जा रहा है । श्रम विभाग द्वारा 15 हजार निर्माण श्रमिकों को कार्ड जारी किये जा चुके है। कक्षा 6 की 3272 पिछडा वर्ग की बालिकाओं को सायकिल वितरण हेतु 75 लाख रूपये की राशि पालक शिक्षक संघ के खातों में जमा कराई जा चुकी है । लाड़ली लक्ष्मी योजना में गत वर्ष 595 बालिकाओं के अभिभावकों को 35 लाख 70 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये । इस वर्ष 205 प्रकरण स्वीकृति हेतु भेजे गये हैं ।

56 मुस्लिम बालिकाओं का कन्यादान

       मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 233 कन्याओं के विवाह सम्पन्न करायें गये । इनमें 56 बालिकायें मुस्लिम वर्ग की हैं । योजना के अन्तर्गत 13 लाख 98 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया ।

       आयोग अध्यक्ष श्री कुशवाह ने योजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

       इससे पहले आयोग अध्यक्ष श्री कुशवाह ने कन्या और बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया तथा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया ।