रविवार, 27 जुलाई 2008

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

मुरैना 25 जुलाई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत नन्दल फलोद्यान के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए चयनित हितग्राहियों तथा पंच-सरपंच और सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग मुरैना के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित होगा । नंदन फलोद्यान के लिए मुरैना जनपद में 200 तथा शेष सभी जनपदों में 100-100 कुल 800 हितग्राहियों का चयन किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पहाडगढ़ और जौरा के चयनित हितग्राहियों को 26 जुलाई, अम्बाह और पोरसा के हितग्राहियों को 27 जुलाई, मुरैना के हितग्राहियों को 28 जुलाई और सबलगढ़ एवं  कैलारस के हितग्राहियों को 29 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

 

भूतपूर्व सैनिकों की नोडल सुपरवाइजर हेतु भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की नोडल सुपरवाइजर हेतु भर्ती

मुरैना 25 जुलाई 08/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार नोडल एण्ड सिक्युरिटी वोडाफोन इस्सार स्पेकटेल लिमिटेड, भोपाल द्वारा म.प्र. व छत्तीसगढ़ में डयूटी हेतु नोडल सुपरवाईजर की जरूरत है । इसके लिए नायब सूबेदार रेंक के नीचे पद वाले भूतपूर्व सैनिक अपना नाम जिला कल्याण कार्यालय, मुरैना में 28 जुलाई तक दर्ज करा सकते हैं । आवेदक की आयु 45 वर्ष से कम होना चाहिए तथा उनके पास स्वयं का दो पहिया वाहन होना चाहिए। आवेदन के साथ दूर संचार की जानकारी का प्रमाण- पत्र संलग्न करना होगा । सिविल एवं इलेक्ट्रिक इंजीनियर को प्राथमिकता दी जायेगी ।

 

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मध्यान्ह भोजन लागत में वृध्दि : सवा ग्यारह लाख बढ़ी हुई राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/ म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय में खाना पकाने की लागत में 08 पैसे प्रति छात्र प्रतिदिन के मान से वृध्दि की गई है । जिला पंचायत द्वारा मुरैना जिले के प्राथमिक विद्यालयों को जुलाई से अक्टूबर तक के लिए बढ़ी हुई लागत की 11 लाख 36 हजार 826 रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इससे पहले विद्यालयों को मध्यान्ह भोजन पकाने के व्यय की पूर्ति के रूप में 2 करोड रूपये दिए गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए विकास खण्ड पोरसा को 1 लाख 36 हजार 658 रूपये, अम्बाह को 1 लाख 39 हजार 005रूपये, मुरैना को 2 लाख 29 हजार 471 रूपये, जौरा को 1 लाख 47 हजार 916 रूपये, कैलारस को 1 लाख 15 हजार 064 रूपये, पहाडगढ़ को 1 लाख 23 हजार 449 रूपये और सबलगढ़ को 1 लाख 21 हजार 075 रूपये की बढ़ी हुई राशि स्वीकृत की गई है । इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के लिए पोरसा को 13 हजार 996 रूपये , अम्बाह को 14 हजार 801 रूपये , मुरैना को 44 हजार 139 रूपये, बानमोर को 9 हजार 754 रूपये, जौरा को 10 हजार 876 रूपये, कैलारस को 7 हजार 478 रूपये, सबलगढ़ को 18 हजार 275 रूपये और झुण्डपुरा को 4 हजार 819 रूपये की राशि बंटित की गई है । स्वीकृत राशि स्व सहायता समूह के खातों में जमा की जायेगी ।

 

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में नीम-बीज रोपण की पहल

जन सहयोग से मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायतों  में नीम-बीज रोपण की पहल

मुरैना 25 जुलाई 08/ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत मुरैना जनपद की सभी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से 50 किलो नीम बीज रोपण के लिए अभियान जारी है । इस के अन्तर्गत आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री शिवप्रसाद ने जनपद पंचायत छौंदा में नीम-बीज रोपण किया । इस कार्य में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लोकेन्द्र सिंह दण्डोतिया, सचिव श्री नरीज कुमार और ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया ।

       ज्ञात हो कि वृक्षों की अन्धाधुंध कटाई से चम्बल अंचल की जलवायु पर विपरीत असर पड़ रहा है । स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ पर्यावरण की आवश्यकता के दृष्टिगत से मुरैना जनपद में औषधीय गुणों से भरपूर '' नीम '' के रोपण की एक अभिनव पहल प्रारंभ की गई है । जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को जन सहयोग से 50 किलो नीम-बीज रोपण करने को कहा गया है । 50 किलो नीम-बीज से कम से कम दस प्रतिशत के मान से 15 हजार पौधों का रोपड हो सकता हैं । उन्होंने कहा कि इन एकत्रित निम्बोलियों का गांव में झाड़ियों, बागड़ों, खेत-खलियानों की मेड, पड़त भूमि, चरनोई और पहुच मार्ग तथा सड़क के किनारों और नदी-नालों के किनारे पर रोपण करने की शुरूआत की गई है 

       उल्लेखित है कि चैत्र माह में नीम की पत्ती की कोपलें खाने से पेट की बीमारी और चर्म रोग ठीक हो जाते हैं । नीम की पत्ती, बीज, छाल, जड और तेल सभी कुछ अत्यंत उपयोगी है और औषधीय गुणों से भरपूर हैं तथा इनमें अनेक बीमारियों को ठीक करने की तासीर है । प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी के सहयोग से इसी तरह से नीम-बीज रोपणकर पर्यावरण को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की दिशा में पहल होगी।

 

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अनुशंसा पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने मुरैना जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2008-09 के लिए 25 माध्यमिक विद्यालय के भवन और 235 भवनों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 7 करोड़ 30 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 3 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में निर्माण एजेंन्सी सरपंच और सचिव के खातों में जारी कर दी गई है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय से प्रौन्नत 25 माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । विकास खण्ड अम्बाह में कछपुरा और गरीबकापुरा, विकास खण्ड जौरा में जाफरावाद, अर्रूकापुरा, मोधनी सामंत, कांसपुरा, कन्या सिहोरी, कैमारी और कांशीपुर, विकास खण्ड पोरसा में गोरेलालकापुरा और वनवरिया, विकास खण्ड कैलारस में विरावली एवं चमरगवां, विकास खण्ड पहाडगढ में खुटियानीहार और चचेड़ी, विकास खण्ड सबलगढ़ में बवुआपुरा और रूनधान जागीर तथा विकास खण्ड मुरैना में बस्तपुर, छत्तेकापुरा, कोठीकापुरा, सिरमिती, सिकरौदा, डोमपुरा, लोगरपुरा, लौधा और गोपालपुरा में प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में प्रौन्नत कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है ।  प्रत्येक भवन की लागत 7 लाख 13 हजार रूपये रहेगी । स्वीकृत राशि की 50 प्रतिशत अर्थात 89 लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

       इसी प्रकार प्राथमिक शालाओं में 87, माध्यमिक शालाओं में 138 और कम्प्यूटर कक्ष हेतु 10 कुल 235 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु 5 करोड़  52 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि में से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत राशि 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार 500 रूपये निर्माण एजेंन्सी के खातों में जारी की गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने निर्माण एजेंन्सियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप यंत्रियों से ले आउट लेकर तत्काल कार्य प्रारंभ करायें और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें ।

 

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

नंन्दन फलोद्यान के लिए प्रशिक्षण

मुरैना 25 जुलाई 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत नन्दल फलोद्यान के कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए चयनित हितग्राहियों तथा पंच-सरपंच और सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह प्रशिक्षण उद्यानिकी विभाग मुरैना के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित होगा । नंदन फलोद्यान के लिए मुरैना जनपद में 200 तथा शेष सभी जनपदों में 100-100 कुल 800 हितग्राहियों का चयन किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पहाडगढ़ और जौरा के चयनित हितग्राहियों को 26 जुलाई, अम्बाह और पोरसा के हितग्राहियों को 27 जुलाई, मुरैना के हितग्राहियों को 28 जुलाई और सबलगढ़ एवं  कैलारस के हितग्राहियों को 29 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

 

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

शाला भवनों के निर्माण के लिए 3 करोड 65 लाख 25 हजार रूपये की राशि जारी

मुरैना 25 जुलाई 08/कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अनुशंसा पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने मुरैना जिले में सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2008-09 के लिए 25 माध्यमिक विद्यालय के भवन और 235 भवनों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए 7 करोड़ 30 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 3 करोड़ 65 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रथम किश्त के रूप में निर्माण एजेंन्सी सरपंच और सचिव के खातों में जारी कर दी गई है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय से प्रौन्नत 25 माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । विकास खण्ड अम्बाह में कछपुरा और गरीबकापुरा, विकास खण्ड जौरा में जाफरावाद, अर्रूकापुरा, मोधनी सामंत, कांसपुरा, कन्या सिहोरी, कैमारी और कांशीपुर, विकास खण्ड पोरसा में गोरेलालकापुरा और वनवरिया, विकास खण्ड कैलारस में विरावली एवं चमरगवां, विकास खण्ड पहाडगढ में खुटियानीहार और चचेड़ी, विकास खण्ड सबलगढ़ में बवुआपुरा और रूनधान जागीर तथा विकास खण्ड मुरैना में बस्तपुर, छत्तेकापुरा, कोठीकापुरा, सिरमिती, सिकरौदा, डोमपुरा, लोगरपुरा, लौधा और गोपालपुरा में प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में प्रौन्नत कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है ।  प्रत्येक भवन की लागत 7 लाख 13 हजार रूपये रहेगी । स्वीकृत राशि की 50 प्रतिशत अर्थात 89 लाख 12 हजार 500 रूपये की राशि जारी कर दी गई है ।

       इसी प्रकार प्राथमिक शालाओं में 87, माध्यमिक शालाओं में 138 और कम्प्यूटर कक्ष हेतु 10 कुल 235 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु 5 करोड़  52 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत राशि में से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत राशि 2 करोड़ 76 लाख 12 हजार 500 रूपये निर्माण एजेंन्सी के खातों में जारी की गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने निर्माण एजेंन्सियों को निर्देश दिए हैं कि वे उप यंत्रियों से ले आउट लेकर तत्काल कार्य प्रारंभ करायें और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें ।