मंगलवार, 10 जून 2008

कृषक जैविक खादों का उपयोग करें – कलेक्‍टर, पॉंच दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन हुआ

कृषक जैविक खादों का उपयोग करें कलेक्‍टर, पॉंच दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन हुआ

मुरैना 9 जून 08/ कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना में कृषि विभाग द्वारा 2 जून से 6 जून तक आयोजित 5 दिवसीय कृषि विज्ञान मेला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ । श्री त्रिपाठी ने कृषकों को रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुन्ध उपयोग न कर मिट्टी परीक्षण कराकर उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा का उपयोग करने के साथ साथ  जैविक खादों का उपयोग करने की सलाह दी ।

       विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार ने शासन द्वारा कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि मेले में कृषि बैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से खेती करें तो खेती लाभ का धन्धा हो जायेगी । इस अवसर पर विधायक ने कृषकों को नलकूप खनन पर अनुदान के चैक तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को  वायोगैस निर्माण पर प्रोत्साहन राशि का वितरण किया ।

किसान संघ के महामंत्री श्री महेश दत्त मिश्रा ने कृषि बैज्ञानिकों से जानकारी लेकर उन्नत तरीके से खेती करने की सलाह दी । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अम्बाह ने कहा कि खाद एवं उर्वरकों का संतुलित मात्रा में उपयोग कर कृषक खेती की लागत घटा सकते है तथा उत्पादन बढ़ा सकते है । उन्होंने बताया कि कृषक 2 से 3 टन गोवर की सड़ी हुई खाद का उपयोग प्रति बीघा में करें तथा बाजरा की खेती में 50 कि.ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट एवं 4 कि.ग्राम म्यूरेट आफ पुटास प्रति बीघा खेत की तैयारी के समय अवश्य दें । खाद्यान्न फसलों में जिंक सल्फेट 5 कि. ग्राम एवं दलहन तिलहन फसलों में 4 कि. ग्राम गन्धक प्रति बीघा अवश्य उपयोग करें । इस अवसर पर डा. के.के. यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने उद्यानिकी खेती एवं सब्जी उत्पादन की जानकारी दी । इंजीनियर वीरेन्द्र गुप्ता ने जैविक खेती की जानकारी के बारे में बताया । डा. लाल ने उन्नत किस्मों के बोने की सलाह दी ।

       उप संचालक कृषि श्री बी.डी. शर्मा ने सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

रविवार, 8 जून 2008

कलेक्टर कान्फ्रेंन्स 20 जून को

कलेक्टर कान्फ्रेंन्स 20 जून को

मुरैना 7 जून 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी अग्रवाल की अध्यक्षता में 20 जून को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कान्फ्रेंन्स आयोजित की गई है । चम्बल भवन मुरैना में आयोजित इस बैठक में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपस्थित रहेगें। राजस्व एवं विकास कार्यों की जानकारी एजेण्डा अनुसार 12 जून तक आयुक्त कार्यालय में चाही गई है ।

 

रोजगार गारण्‍टी योजना में उपयंत्री लोक निर्माण खलील उल्ला निलंबित

उपयंत्री लोक निर्माण खलील उल्ला निलंबित

मुरैना 7 जून 08/ आयुक्त चम्बल संभाग श्री एस.डी.अग्रवाल ने जनपद पंचायत कैलारस के ग्राम खिरी- बरौली रोड़ का राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य में मशीनों का उपयोग करना पाये जाने के कारण निर्माण एजेन्सी के प्रभारी - लोक निर्माण विभाग उप खण्ड सबलगढ़ के उपयंत्री श्री काजी खलील उल्ला को निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में श्री खलील उल्ला का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय , मुरैना में रहेगा । निलंबन की यह कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है ।

       उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंन्टी स्कीम के तहत कराये जाने वाले कार्य मजदूरों से ही कराने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं । इन कार्यों में मशीनों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है ।

 

प्रतिदिन 5139 जरूरत मंदों को रोजगार

प्रतिदिन 5139 जरूरत मंदों को रोजगार

मुरैना 7 जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित 597 सामुदायिक मूलक और 233 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन 5139 जरूरत मंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

              मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13741 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ले आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 597 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 233 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।

 

स्वर्णजयंती शहरी स्वरोजगार योजना में 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वर्णजयंती शहरी स्वरोजगार योजना में 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 7 जून 08/ स्वर्णजंयती शहरी स्वरोजगार योजना में वित्त वर्ष 2008-09 में 666 हितग्राहियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु 1 करोड़ 93 लाख 81 हजार रूपये के ऋण और 36 लाख 62 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा इसके लिए 15 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

              परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अभय वर्मा के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य को 30 जून तक 15 प्रतिशत, 30 सितम्बर तक 50 प्रतिशत, 31 दिसम्बर तक 75 प्रतिशत और 15 मार्च 09 तक 100 प्रतिशत पूर्ति की जानी है । निर्धारित लक्ष्य में से 50 प्रतिशत महिलायें और 6 प्रतिशत निशक्त हितग्राहियों को लाभान्वित करना जरूरी होगा । अनुसूचित जाति, जनजाति पिछडा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों को आवादी के अनुपात में लाभ दिया जायेगा ।

              कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के अनुमोदन उपरांत जिले की निकायों और बैंकों के लिए वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है । इसके अनुसार मुरैना को 308, अम्बाह को 66, पोरसा को 66, सबलगढ को 66, बानमोर को 40, जौरा को 40, कैलारस को 40, और झुण्डपुरा को 40, हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है । सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 116 हितग्राहियों को 40 लाख 15 हजार रूपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 152 हितग्राहियों को 52 लाख 58 हजार रूपये, स्टेट बौंक ऑफ इंदोर को 105 हितग्राहियों को 36 लाख 32 हजार रूपये, यूको बैंक को 61 हितग्राहियों को 21 लाख 10 हजार रूपये, ओरियेन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स को 100 हितग्राहियों को 34 लाख 60 हजार रूपये, यूनियन बैंक को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये, पंजाब एण्ड सिंध बैं को 13 लाख 15 हजार रूपये, बैंक ऑफ इंडिया को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये, पंजाब नेशनल बैंक को 10 हितग्राहियों को 3 लाख 46 हजार रूपये और बैंक ऑफ बडोदा को 28 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रूपये के ऋण अनुदान वितरित करने का लक्ष्य दिया गया है ।

 

जून माह में संभी जनपदों में लगेंगे नसबंदी शिविर

जून माह में संभी जनपदों में लगेंगे नसबंदी शिविर

मुरैना 7 जून 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे की जानकारी के अनुसार जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं में जून माह में स्त्री-पुरूष नसबन्दी हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है । निर्धारित जानकारी के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में माह के प्रत्येक बुधवार 11, 18 एवं 25 जून को, नूरावाद, खडियाहार में प्रत्येक गुरूवार 12,19 एवं 26 जून, पोरसा में  प्रत्येक शुक्रवार 13, 20 और 27 जून को, अम्बाह में  21 जून को एवं सबलगढ़ में 14 एवं 28 जून को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । उक्त शिविरों में सिविल सर्जन डा. आर.सी.बांदिल द्वारा आपरेशन किये जायेंगे ।

 

जन जाग्रति शिविरों का आयोजन

जन जाग्रति शिविरों का आयोजन

मुरैना 7 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा की जानकारी के अनुसार प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की जानकारी हितग्राहियों तक पहुचाने के लिए 15 मई से 15 जून तक जग जाग्रति शिविर का आयोजन किया जाना है ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत जौरा में 8 जून को, पोरसा में 9 जून को, अम्बाह में 10 जून को, मुरैना में 11 जून को, पहाडगढ़ में 12 जून को, कैलारस में 13 जून को और सबलगढ़ में 14 जून को जन जाग्रति शिविर आयोजित किये जायेंगे ।