बुधवार, 20 जून 2007

निर्माण कार्यों के लिए साढे चौदह लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए साढे चौदह लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 18 जून07- कलेटर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर संसदीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख 58 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

       सबलगढ विकास खंड के ग्राम पिपरधान में मिट्टीकृत रोड निर्माण के लिए 3 लाख 17 हजार रूपये, अम्बाह के थरा ग्राम में सी सी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 1 लाख 98 हजार रूपये तथा अम्बाह के खडियाहार में विभिन्न मोहल्लों में 4 और चांदपुर में एक तथा मुरैना के मुडियाखेडा, नाका और खबरौली में एक-एक हैंडपंप खनन कार्य के लिए 4 लाख 14 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत सभी कार्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरे कराये जायेगे ।

       इसी प्रकार अम्बाह के चांदपुर में पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 3 लाख 21 हजार रूपये तथा पहाडगढ के जलालपुर और जैतपुर, में एक-एक एवं बघेल में दो हैंडपंप खनन कार्यों के लिए 2 लाख 8 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं । संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच इन कार्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की देखरेख में पूरा करायेंगे ।

 

कलेक्टर ने अंजना ठाकुर को बधाई दी

कलेक्टर ने अंजना ठाकुर को बधाई दी

 

मुरैना 18 जून07- माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल 2007 की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अंजना ठाकुर को कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने हार्दिक बधाई दी हैं और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें व्यक्त की हैं ।

       कलेक्टर ने प्राचार्य सिटी मान्टेशरी हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना के माध्यम से कुमारी अंजना ठाकुर को प्रेषित पत्र में कहा है कि उन्होने परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है । कुमारी अंजना ठाकुर की इस सफलता पर कलेक्टर ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की हे और उन्हें सफलता के लिए बधाई दी है ।

 

महिलायें विकास में भागीदारी के लिए सोच बदलें- कलेक्टर

महिलायें विकास में भागीदारी के लिए सोच बदलें- कलेक्टर

महारानी लक्ष्मीवाई वलिदान दिवस पर विशेष ग्राम सभा सम्पन्न

 

मुरैना 18 जून07- राज्य शासन के निर्देशानुसार महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर आज मुरैना जिले के समस्त ग्रामों में विशेष महिला ग्राम सभा आयोजित की गई । इन ग्राम सभाओं में महिलाओं के हितार्थ चल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं का लाभ भी दिलाया गया । कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ग्राम नूराबाद और छौंदा की ग्राम सभा में सम्मिलित हुई और ग्राम सभा की कार्रवाई का अवलोकन किया । छौंदा की ग्राम सभा में विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार भी उपस्थित थे । यहां महिलाओं ने कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देने और बालिकाओं को जन्म देने का संकल्प लिया ।

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने कहा कि राज्य शासन ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनायें संचालित की है । महिलाओं को चाहिए कि वे इन योजनाओं का जागरूक होकर लाभ उठाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि महिलायें परिवार के विकास की तो धुरी हैं ही, सामाजिक विकास में भी उनकी अहम भूमिका है । उन्हें जागरूक होकर ग्राम व समाज के विकास की दिशा में पहल करनी चाहिए और इसके लिए अपनी मानसिकता और सोच में भी बदलाव लाना चाहिए । उन्होंने जिले में घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बालिकाओं को भी जन्म लेने का अधिकार है । सरकार ने कन्या के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है । इस योजना के तहत अब हर जन्म लेने वाली लड़की लखपति होगी और वह अपने परिवार पर बोझ नहीं समझी जायेगी । उन्होंने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है । जिले की एक लड़की ने हाई स्कूल परीक्षा की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप इस ग्राम सभाओं का आयोजन तभी सार्थक होगा, जब महिलायें अपनी सोच में बदलाव लाकर वालिकाओं को बेहतर और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करेंगी । उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन ग्राम सभाओं के माध्यम से जो जागरूकता आयेगी, उसके परिणाम स्वरूप हर क्षेत्र में लड़कियां प्रथम स्थान पर रहेंगी । उन्होंने श्रीमती शशि और श्रीमती रिजवानो को प्रसव पूर्व सहायता योजना के तहत पांच-पांच सौ रूपये की सहायता राशि वितरित की ।

       विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि महिलाओं की विकास में भागीदारी बढाने के लिए सरकार ने पंचायत और स्थानीय निकायों के निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने बालिका के जन्म से लेकर उसकी शादी तक की चिंता की है । लाड़ली लक्ष्मी योजना में बच्ची के जन्म लेते ही, उसके नाम से 30 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत खरीदे जायेंगे, जिससे उसकी पढाई के साथ-साथ शादी की भी व्यवस्था की जायेगी ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना टीकाकरण आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास श्री आर.के.तिवारी ने किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया । अन्त में सभी की उपस्थिति के प्रति एस.डीएम. श्री विजय अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी । ग्राम सभा में पारित ठहराव प्रस्तावों पर संबंधित मुख्यकार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कार्रवाई कराई जायेगी ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव ने ग्राम माता वसैया की ग्राम सभा की कार्रवाई का अवलोकन किया । यहां दो निराश्रितों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई ।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा श्री डी.के.कमठान रूनीपुरा और अगरौदा की ग्राम सभाओं में सम्मिलित हुए । एस.डी.ओ.सबलगढ श्री एन.एस.भदौरिया ने रामपहाड़ी,संतोषपुर और बनवारा की ग्राम सभा में भाग लिया । जिले के सभी ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन नोडल अधिकारियों द्वारा कराया गया और इनमें महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं में भागीदारी का आव्हान किया गया । इन ग्राम सभाओं में अतिगरीब परिवार की 44 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर लाभान्वित किया गया । साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 15 प्रकरण चिन्हित किये गये ।

 

रविवार, 17 जून 2007

पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी 18 जून को चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगें

पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी  18 जून को चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगें

 

 

मुरैना 13 जून । पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी  18 जून को दोपहर एक बजे मंडी प्रांगण जौरा में मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना अन्तर्गत 425 करोड़ रूपये की चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन करेंगें । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा उपस्थित रहेंगें ।

यह जानकारी आज यहां सर्किट हाउस में जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में दी गई । श्री मिश्रा ने श्री आडवाणी की प्रस्तावित यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की । इस अवसर पर एमपीएग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल , विधायक श्री बंशीलाल और श्रीमती संध्या सुमनराय, साडा ग्वालियर अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव, मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       श्री मिश्रा ने कहा कि चम्बल नहर प्रणाली के उन्नयन कार्य के भूमिपजन कार्यक्रम के दौरान,जलाभिषेक , बीहड़ भूमि आवंटन प्रक्रिया, कन्यादान आदि शासकीय योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी आयोजित की जाये । साथ ही लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की पहल की जाये और उन्हें शासकीय योजनाओं से अवगत कराया जाये ।

       ज्ञात हो कि चम्बल नहर प्रणाली के अन्तर्गत 571 किलो मीटर मुख्य नहर एवं 2620 किलो मीटर शाखा एवं उप शाखा नहरें हैं । इस प्रणाली की रूपांकित सिंचाई क्षमता 2 लाख 73 हजार हेक्टर हैं । श्योपुर जिले में 41 हजार 830, मुरैना में 1 लाख 39 हजार 170 हेक्टर और भिंड में 92 हजार 300 हेक्टर क्षेत्र में इस नहर से सिंचाई होती है । मध्यप्रदेश वाटर सेक्टर रीस्ट्रिक्चरिंग योजना में नहर के उन्नयन तथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन प्रबंधन, मत्स्यपालन की पध्दत्तियों का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जायेगा 1 इस योजना की अनुमानित लागत 425 करोड़ रूपये है ।

       बैठक के पश्चात जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने जौरा पहुंचकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा हेलीपेड निर्माण,मंच सज्जा और पत्रकार, व आमजन की बैठक व्यवस्था एवं बिजली पानी, सफाई आदि की माकूल व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

 

 

विशेष ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण

विशेष ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण

मुरैना 16 जून07- मुरैना जनपद के परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को गत दिवस टाऊन हॉल में महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए प्रशिक्षण दिया गया । अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने नोडल अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप महिला ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करने और महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित जानकारी से महिलाओं को अवगत कराने की अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के दौरान महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल भी की जाय । प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार श्री वी.पी.श्रीवास्तव और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता उपस्थित थे ।

 

विशेष ग्राम सभा के आयोजन के लिए अधिकारियों को ग्राम आवंटित

विशेष ग्राम सभा के आयोजन के लिए अधिकारियों को ग्राम आवंटित

 

मुरैना 16 जून07- राज्य शासन के निर्देशानुसार महारानी लक्ष्मीवाई के वलिदान दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेगी ।

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन ग्राम सभाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं में सुधार हेतु फीडवैक प्राप्त किया जाये । पूर्व से तय हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ का वितरण कराया जाय तथा पात्र महिला हितग्राहियों से मौके पर आवेदन पत्र भरवाये जायें । ग्राम सभाओं के प्रभारी आयोजन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी जाने की पहल करें । उन्होने कहाकि विशेष ग्राम सभा की कार्रवाई प्रात: 11 बजे से प्रारंभ की जाय । जिस ग्राम पंचायत में दो ग्राम हैं, वहां 11 बजे से प्रथम और दोपहर 2 बजे से दूसरी ग्राम सभा की कार्रवाई संपादित कराई जाय ।

       अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल ने कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों को विशेष ग्राम सभा के आयोजन हेतु पंचायतें आवंटित कर दी है । इसके अनुसार तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव को देवरी और हिगोना कलां, अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को धनेला और नूराबाद, नायव तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम को बढोखर और मुडियाखेड़ा, नायव तहसीलदार श्री लक्ष्मीकुमार मिश्रा को जींगनी और खेड़ा मेवदा, सी ई ओ श्री दिनेश गुप्ता को जरेरूआ और नवलपुरा, नायव तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को छोंदा, सहायक यंत्री लोक निर्माण श्री गुप्ता को जौरी, सहायक यंत्री जल संसाधन श्री शर्मा को कोतवाल, और श्री द्विवेदी को मिरघान, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सिंह को सिकरोड़ी, एस.डी.ओ. कृषि श्री पचौरी को फीरोजपुर, सहायक यंत्री लोक निर्माण को विचौला, खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिकरवार को करूआ, खंड श्रोत समन्वयक श्री श्रीवास्तव को विचोली, सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री भास्कर शर्मा को रिठौरा कंला, खनिज निरीक्षक श्री कनेरिया को बधा हेतमपुर, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री सरनामसिंह कुशवाह को जारह और श्री कुशवाह को सिकरोदा, पंचायत निरीक्षक श्री सुभाष गुप्ता को विजोलीपुरा, उपयंत्री लोक निर्माण श्री उपाध्याय को जेवराखेड़ा, और श्री मिथलेश शर्मा को डोंगरपुर किरार, एम.पी.एग्रो प्रबंधक श्री साहू को काजीबसई, सचिव कृषि उपज मंडी को सांगौली, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सिन्हा को मुरैना गांव, अधीक्षक भू-प्रबंधन श्री मेवाड को मुंगावली, अधीक्षक डायवर्सन को पमाया, उपयंत्री आर.ई.एस. श्री सोनी को गढ़ाजर, राजस्व निरीक्षक श्री रमेश तोमर को गंजरामपुर, श्री सी.पी.सिंह को जौरा खुर्द, श्री श्रीनिवास शर्मा को सिकारपुर, श्री पाण्डे को मीरपुर और श्री जमील अहमद कुर्रेशी को अरदौनी ग्राम पंचायत आवंटित की गई है । सभी अधिकारी आवंटित पंचायत में ग्राम सभा के नियत समय पर उपस्थित होंगे तथा कार्रवाई सम्पन्न होने के पश्चात ही पंचायत छोडेंगे ।

 

सरपंचों की पुरातत्वीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

अतीत के संवरने पर ही भविष्य सुधरेगा- श्री यादव

सरपंचों की पुरातत्वीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

 

मुरैना 16 जून07- राज्य शासन के पुरातत्व विभाग द्वारा सरपंचों को पुरातत्वीय धरोहरों के प्रति जागरूक बनाने के उध्देश्य से आज मुरैना के जीवाजी गंज स्थित टाऊन हॉल में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव ने गणपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल,जीवाजी विश्वविद्यालय के डा. एस.डी.शर्मा और डा. रामअवतार शर्मा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण दिल्ली के अधीक्षक पुराविद डा. धर्मवीर शर्मा और डा. संजय मंजुल तथा शिक्षा विद,गणमान्य नागरिक और सरपंच गण उपस्थित थे ।

       कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री सभाजीत यादव ने कहा कि अतीत की गौरवशाली परम्परा रही है और अतीत की धरोहरों को सहेज कर ही हम अपने भविष्य को सुन्दर बना सकते हैं तथा इस अंचल को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिला सकते हैं । उन्होंने कहा कि शायद यह पहला अवसर है जब ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों को अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के सरंक्षण के प्रति जबावदेह बनाने के लिए भागीदार बनाया जा रहा है । उन्होने कहा कि सरपंच अपने आपको केवल निर्माण एजेंसी न समझें बल्कि ग्राम के समग्र विकास के व्यवस्थापक की हैसियत से काम करें । उन्होंने कहाकि आज का वर्तमान और आने वाला भविष्य भी कल अतीत बन जायेगा । उन्होंने कहा कि अंचल में पुरातत्वीय धरोहरों की समृध्द और गौरव शाली परम्परा रही है, जरूरत इन स्मारकों और धरोहरों के संरक्षण व सवंर्धन के प्रति जन आन्दोलन चलाने की है । उन्होंने कहा कि आज से कई साल पहले जो स्मारक व इमारतें बनीं थी, आज वे प्रदेश में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाये हुए हैं । उन्होंने सरपंचों का आव्हान किया कि वे राष्ट्रीय व पुरातत्वीय धरोहरों के सरंक्षण और सवंर्धन के लिए आगे आये ।

       श्री यादव ने कहा कि राज्य शासन ने महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर 18 जून को प्रत्येक ग्राम में विशेष महिला ग्राम सभा के आयोजन का निर्णय लिया है । प्रशासन ने ग्राम सभा के आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं । सरपंचों को चाहिए कि वे अपने ग्राम में शासन की मंशा के अनुरूप विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर महिलाओं को उनके हितार्थ चल रही योजनाओं से अवगत करायें और लाभान्वित करने की पहल करें ।

       एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि कतिपय स्वार्थी तत्व ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों को नुकसान पहुंचाने का उपक्रम कर रहे हैं । ग्रामीणों को इनसे सावधान रहने और पुरातत्विक संपदाओं के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की जरूरत हे । उन्होने कहा कि हमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सुविधाओं के विस्तार और वातावरण में बदलाव की बात भी सोचनी होगी ।

       कार्यशाला को प्रो. एस.डी.शर्मा, प्रो. रामअवतार शर्मा तथा अधीक्षक पुराविद डा. धर्मवीर शर्मा और डा. संजय मंजुल और सेवानिवृत उप संचालक पुरातत्व श्री के.के.पांडे ने भी संबोधित किया । उन्होंने बताया कि कल के ईंट-गारे और पत्थर की संरचनाए आज पुरानिधि के रूप में विख्यात है । मुरैना के पहाडगढ में लगभग 20 हजार वर्ष पूर्व के आदिमानवों द्वारा बनायें गये शैलचित्र विधमान है, इन्हें सहेजने की जरूरत है । ककनमठ एक भव्य और ऐतिहासिक मंदिर है, जिसके सरंक्षण पर भी ध्यान देना होगा । उन्होंने कहा कि मुरैना और आसपास के क्षेत्र में अनेक पुरातत्विक सम्पदा विखरी पड़ी है । सरपंचों को इस और भी ध्यान देना होगा और पुरासम्पदाओं के सरंक्षण व सवंर्धन में भागीदारी का संकल्प लेना होगा । कार्यशाला में सरपंचों ने भी अपने सुझाव रखे ।

       कार्यशाला का संचालन डा. चैतन्य सक्सैना ने किया तथा अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति श्री एल.वी.सिंह ने आभार व्यक्त किया ।